Dinesh Karthik: Dinesh Karthik got a big responsibility, after retirement he was made the mentor and batting coach of this team
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल, RCB ने इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया है। RCB ने सोमवार (1 जुलाई) को यह आधिकारिक ऐलान किया है। बता दें कि कार्तिक पिछले सीजन तक RCB की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
RCB ने किया आधिकारिक ऐलान
RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे कीपर का हर मायने में स्वागत है। दिनेश कार्तिक एक नई भूमिका में RCB में लौट रहे हैं। वह RCB की पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर होंगे।’ कार्तिक ने पिछले सीजन में 15 पारियों में 36.22 की औसत और 187.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 326 रन बनाए थे। इसके बाद कार्तिक ने जून 2024 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।
कार्तिक ने कोच बनने के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले आप सबका आभार जो आपने पिछले 3 सालों में मुझ पर भरोसा जताया। अब मुझे मेंटर और बल्लेबाजी कोच बनने का अवसर मिला है, तो मैं इस टीम के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मेरा RCB के साथ खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन अब बतौर कोच हम यह पूरा करेंगे।’
बेमिसाल रहा था कर्तिक का IPL करियर
कार्तिक ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में 257 मैचों की 234 पारियों में 26.32 की औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4,842 रन बनाए थे। इसमें 22 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 97 रन का रहा और वह 50 बार नाबाद भी रहे थे। उन्होंने विकेट के पीछे 182 शिकार किए थे। वह RCB समेत कुल 6 टीमों से इस लीग में खेल चुके हैं।
पिछले सीजन में एलिमिनेटर तक पहुंची थी RCB
IPL 2024 में RCB को एलिमिनेटर मुकाबले में RR के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी। RCB ने 2022 के बाद प्लेऑफ में प्रवेश किया था। लीग स्टेज में RCB ने अपने 7 मैच जीते और इतने ही मैचों में शिकस्त झेली थी। बता दें कि फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में 14 अंको के साथ (+0.459) अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए RCB ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था।
आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाया और शुभकामनाएं दीं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 257 मैच खेले। इसके अलावा कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपने 39वें जन्मदिन के दिन संन्यास का एलान किया था।
कार्तिक का आईपीएल करियर
बात करें दिनेश कार्तिक के करियर की तो यह उनका आरसीबी के साथ दूसरा कार्यकाल था। 2015 में बेंगलुरु ने उन्हें 10.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस दौरान बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह 11 मैचों में सिर्फ 141 रन बना सके। हालांकि, पिछले सीजन उन्होंने वापसी की और मजबूत फिनिशर बनकर उबरे। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बनाई थी। वह कोलकाता के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं।
कार्तिक ने 257 मैचों में 4842 रन के साथ अपना आईपीएल करियर समाप्त किया जिसमें 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। अपने 17 सालों के शानदार आईपीएल करियर में वह आरसीबी के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 187.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 326 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय करियर
महेंद्र सिंह धोनी से तीन महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कार्तिक को 2007 के विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। उस साल उन्हें धोनी के बैक-अप के तौर पर टीम में लिया गया था। उसके बाद 2011 और 2015 विश्व कप के लिए वे टीम में जगह नहीं बना पाए और एक बार फिर से वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए। हालांकि, 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में उन्हें टीम में बतौर फिनिशर शामिल किया गया। हालांकि, वह अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। 15 साल के क्रिकेट करियर में कार्तिक टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए। इसके अलावा 94 वनडे मुकाबलों में 1752 रन बनाए। वहीं, 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट के अलावा क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं है।
अचानक कर दिया था संन्यास का ऐलान
दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 सीजन में विकेट के पीछे 5 शिकार किए थे. दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग करते हुए IPL 2024 सीजन में 4 कैच लपके थे और 1 स्टंप किया था. IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. दिनेश कार्तिक ने इसके बाद अचानक आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दिनेश कार्तिक ने 257 IPL मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं.
दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड्स
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 22 अर्धशतक ठोके हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए 147 कैच लपके हैं और 37 बार स्टंप भी किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड्स बहुत शानदार हैं. भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 686 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे टेस्ट मैचों में 63, वनडे मैचों में 71 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 शिकार किए हैं.