It will be clear by the time of Sri Lanka tour; Will Gautam Gambhir be the new head coach of India? BCCI secretary Jay Shah gave a big update
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट के बाद अब भारत का नया हेड कोच कौन बनेगा, इसकी काफी चर्चा हो रही है।
इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया हैं। जय शाह ने सोमवार को नाम का खुलासा नहीं किया कि कौन द्रविड़ का रिप्लेसमेंट बनेगा, लेकिन उन्होंने इस दौरान ये बताया कि श्रीलंका दौरे पर भारत को एक नया हेड कोच मिल जाएगा।
Gautam Gambhir होंगे भारत के नए हेड कोच? Jay Shah ने दिया अपडेट
दरअसल, जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने नए कोच इस महीने के आखिरी में श्रीलंका में सीमित ओवर की सीरीज के साथ टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन के CAC ने इंटरव्यू लिए हैं। शाह ने कहा कि एक चयनकर्ता की नियुक्ति भी शीघ्र की जाएगी।
शाह ने चुनिंदा मीडिया से साथ ही कहा कि कोच और चयनकर्ता की नियुक्ति जल्दी ही होगी। सीएसी ने दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हैं और मुंबई पहुंचने के बाद जो उनका फैसला होगा, हम उस पर अमल करेंगे।जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे,लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से ही जुड़ेगा।
बता दें कि भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। इससे पहले हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 11 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया। इस खिताब के जीतने के बाद जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी यही कप्तान था और यहां भी। हमने पिछले साल भी फाइनल को छोड़कर सारे मैच जीते। इस बार और मेहनत करके खिताब जीता। दूसरी टीमों से तुलना करें तो अनुभव मायने रखता है। रोहित से लेकर विराट तक, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभव से काफी फर्क पड़ा।
श्रीलंका सीरीज में मिलेगा नया हेड कोच
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच इस महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में टीम से जुड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल द्रविड़ के जाने के बाद किसके नाम पर मुहर लगी है। जय शाह ने कहा कि एक सेलेक्टर की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। बीसीसीआई सचिव इस वक्त वेस्टइंडीज में ही हैं। जय शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोच और सेलेक्टर की नियुक्ति जल्द हो जाएगी। सीएसी ने दो दावेदारों के इंटरव्यू लिए हैं और मुंबई जाने के बाद जो उनका फैसला होगा, हम उस पर अमल करेंगे।
अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जानी है तीन मैचों की सीरीज
अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे खिलाफ 5 टी20 इंटररनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वहां के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से ही जुड़ेगा। भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनडे खेलने श्रीलंका जाएगी। भारत के 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की। शाह ने कहा कि पिछले साल भी यही कप्तान था और यहां भी। हमने पिछले साल भी फाइनल को छोड़कर सारे मैच जीते। इस बार और मेहनत करके खिताब जीता। दूसरी टीमों से तुलना करें तो अनुभव मायने रखता है। रोहित से लेकर विराट तक, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभव से काफी फर्क पड़ा।
रोहित और कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले जय शाह
जय शाह ने मीडिया से कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी को पता होता है कि कब विदा लेनी है। हमने कल देखा। रोहित का स्ट्राइक रेट कई युवा खिलाड़ियों से अच्छा है। यह पूछने पर कि इन तीनों के संन्यास लेने के बाद क्या वह बदलाव का दौर देख रहे हैं, उन्होंने कहा कि बदलाव तो हो गया जब तीन दिग्गजों ने विदा ले ली। हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन और रोहित के बाद उनके कप्तान बनने की संभावना पर शाह ने कहा कि कप्तानी का फैसला चयनकर्ता करेंगे। हम उनसे बात करके इसका ऐलान करेंगे। हार्दिक के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन हमने और सेलेक्टर्स ने उस पर भरोसा किया जिस पर वह खरे उतरे। भारतीय टीम के सम्मान समारोह की बीसीसीआई योजना बना रही है, लेकिन तूफान की चेतावनी के कारण बारबडोस हवाई अड्डा बंद है और टीम यहीं फंसी हुई है। शाह ने कहा कि आपकी तरह ही हम भी यहां फंसे हुए हैं। भारत पहुंचने के बाद समारोह के बारे में सोचेंगे।