Home Blog जनदर्शन कार्यालय के उद्घाटन बाद ही पहुंचे ग्रामीण आवेदन लेकर विधायक ने...

जनदर्शन कार्यालय के उद्घाटन बाद ही पहुंचे ग्रामीण आवेदन लेकर विधायक ने तत्काल लगाया जिम्मेदारों को कॉल

0

Villagers reached the Jandarshan office immediately after its inauguration and the MLA immediately called the responsible persons with the application

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – विधानसभा 89 क्षेत्र के विधायक विक्रम शाह मंडावी की नई पहल विधायक के दूसरे कार्यकाल में पिछले दिन की खबर लिखे जाने जनदर्शन कार्यालय की उद्घाटन बाद की अलग तस्वीर । पिछले दिन एक खबर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में वायरल हो रहा था। बात की बीजापुर में जनदर्शन कार्यालय कांग्रेस की विधायक उद्घाटन करने वाले हैं जिसमें था 1 जुलाई 2024 समय 11 से 12 के बीच जिसमें क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों के साथी बुद्धिजीवी लोगों का भी विधायक ने आमंत्रण दिया हांलांकि क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोरों से नहीं चला इसके बावजूद भी आज कार्यालय उद्घाटन देखने पहुंचे वाले कम समस्याओं को लेकर आने वाले ग्रामीण ज्यादा देखे गए। समस्या व अन्य मां को लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों की संख्या लगभग 50 से ज्यादा द 50 से ज्यादा आवेदन विधायक के पास पहुंचा वहीं परी परी से समस्या लेकर आए ग्रामीण आम जनता ने अपनी दुख दर्द बताया तो विधायक का रुख तत्काल कुछ समस्याओं में जिम्मेदारों को फोन करते दिखे कुछ समस्याओें पर अधिकारियों की आश्वासन के बा ग्रामीण खुश नजर आ रहे थे। जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआत अच्छी है आने वाले समय हमारे जैसे और भी लोगों को इस माध्यम से लाभ मिलेगा ऐसा लग रहा है। वही विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मीडिया से रूबरू होते इस संबंध उन्होंने कहा कि मेरी मनसा पिछले सालों से लोगों से मैं रूबरू होकर सुनूं साथ ही साथ उनके मांगों को पूरा करूं आज इसकी शुरुआत हुई वहीं जितने भी ग्रामीण आए थे सड़क रोड शिक्षा, नौकरी अन्य संबंध में ज्यादातर आवेदन थे कुछ आवेदनों में हमने जिम्मेदारों से फोन पर बात किया तो जिम्मेदारों ने भी सकारात्मक जवाब दिया बाकी आवेदनों को संबंधित विभागों को लेटर प्रेषित किया जाएगा या हमारी कोशिश रहेगा कि उन समस्याओं को एक के बाद पूरा करने की वही आगे उन्होंने कहा कि सरकार की विकास के सभी योजनाएं से हर व्यक्ति को लाभ मिले या हमारा प्रयास है।

Ro No- 13047/52

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओ के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here