Home Blog नए कानून के संबंध में थाना मालखरौदा में मनाया गया उत्सव

नए कानून के संबंध में थाना मालखरौदा में मनाया गया उत्सव

0

A celebration was held in Malkharoda police station in connection with the new law

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया पौधारोपण

Ro No- 13047/52

मालखरौदा । 01 जुलाई 2024 से पूरे भारत में 03 नए कानून 01. भारतीय न्याय संहिता 02. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा 03. भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो रहा है, इसी के उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के थाने में कार्यक्रम/उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज सक्ती जिले के मालखरौदा थाना में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी राजेश पटेल के द्वारा सभी को इन तीनो नवीन कानून के बारे में जानकारी प्रदान किया साथ ही लोगो को इसके उपयोगिता के बारे में बताया ।
कार्यक्रम के पश्चात के समस्त मालखरौदा थाना के स्टाफ सहित क्षेत्र के आए जन प्रतिनिधियों के हाथो लगभग 100 पौधो का रोपण किया। पौधारोपण के दौरान सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की बात कही है। आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में देवा लहरे, रूपेश गबेल, भुनेश्वर पटेल, शेखर गवेल, तुलेश्वर भारद्वाज, कैलाश धीरहे सहित थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंचगण तथा नागरीकगण, थाना के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here