Home Blog नए देश का नया कानून, दण्ड संहिता से न्याय संहिता की ओर...

नए देश का नया कानून, दण्ड संहिता से न्याय संहिता की ओर लोहा डोंगरी से थाना कोतवाली तक निकाली गई जागरूकता रैली

0

New law of the new country, from penal code to justice code, an awareness rally was taken out from Loha Dongri to Thana Kotwali

धोखाधड़ी की धारा 420 के स्थान पर 316 एवं हत्या की धारा 302 के स्थान पर 103 में होगी कार्यवाही

Ro No- 13047/52

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – 01 जुलाई 2024 से देश में लागू हो रहे नये कानून की जागरूकता रैली में जिला बल, डीआरजी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं जन सामान्य ने हिस्सा लिया । रैली का आयोजन पूर्वान्ह 10.00 बजे से लोहा डोंगरी से प्रारंभ हुआ रैली का समापन कोतवाली बीजापुर में हुआ । पुराने कानून में बदलाव के लिये दोनो सदनों में प्रस्ताव सितम्बर 2019 को लाया गया । 25 दिसम्बर 2023 को कानून में बदलाव का बिल पास हुआ । इस प्रकार 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण राष्ट्र में नया कानून लागू हो गया । कोतवाली बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत साहू द्वारा स्वागत भाषण उपरान्त नवीन कानून – भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 तीन नए कानूनों के संबंध में सभा में उपस्थित गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं जनसामान्य को अवगत कराया गया । उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर के द्वारा नये कानून में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध के संबंध में नये कानून में विशेष प्रावधान को बताया गया । उप पुलिस अधीक्षक तुलसीराम लेकाम द्वारा नये कानून में नागरिक एवं पीड़ित केन्द्रित दृष्टिकोण के सबंध में बताया गया । पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा नये कानून में हुए बदलाव, उनके लागु होने एवं थानों में किये जाने वाले व्यवहारिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया है । जिले के समस्त थानों में नये कानून के अनुरूप कार्यवाही हेतु थानों में सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है । जिले के समस्त थानों में नये कानून में हुए बदलाव सबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण उप महानिरीक्षक केरिपु बल देवेन्द्र सिहं नेगी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बीजापुर अनुराग पाण्डे के उद्बोधन उपरान्त राष्ट्रगान के साथ जिला मुख्यालय में नवीन क़ानून का जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न रहा । अति0पुलिस अधीक्षक बीजापुर चन्द्रकांत गवर्ना के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी/कर्मचारियों एवं पत्रकारगण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने के लिए अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here