Home Blog Gujarat: बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप;अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर...

Gujarat: बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप;अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर पर पत्थरबाजी, राहुल गांधी के बयान का जताया विरोध

0

Gujarat: Bajrang Dal and VHP workers accused; stone pelting on Congress office in Ahmedabad, protest against Rahul Gandhi’s statement

अहमदाबाद। बीते सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही राजनीति गर्मायी हुई है। राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सभी मंत्रियों ने उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के बयान के बाद कई जगहों पर उनका विरोध किया गया और हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं।
वहीं, कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता हेमंग रावल का दावा है कि कल रात भाजपा, बजरंग दल और विहिप से जुड़े लोगों ने संसद में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर की गई टिप्पणी के विरोध में अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय पर पथराव किया। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

RO NO - 12784/140

पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय : पीएम मोदी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. जहां सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत की और कहा- हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता है.

बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों को डराते हैं: राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों के अलावा दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का आरोप लोकसभा में लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों को डराते हैं…, लेकिन अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहे हैं. इन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है. ये देशभक्त हैं.

ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे: ओम बिरला

लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत अहिंसा का देश है… ये डर का देश नहीं है… भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत… वे अहिंसा की बात करते हैं… इसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं…इसका ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here