Home Blog सरपंच संघ सचिव प्रदीप सोनी ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने...

सरपंच संघ सचिव प्रदीप सोनी ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने अधिकारियों से रखी मांग

0

Sarpanch union secretary Pradeep Soni demanded from the officials to curb the drug trade

मस्तूरी।आज मस्तूरी थाने में आयोजित 01/07/2024 को नए कानूनी नियमों को समझाने के लिए थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों को थाना प्रभारी मस्तूरी श्री अवनीश पासवान के द्वारा आमंत्रित किया गया था जिसमें कि मुख्य रूप से पहुचें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री उद् यंत बेहरा तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित थे सभी सम्मानित नागरिकों को नए कानूनी नियमों को समझाने के पश्चात मस्तूरी जनपद पंचायत के सरपंच संघ के सचिव ग्राम पंचायत पाराघाट सरपंच श्री प्रदीप सोनी के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर उक्त अधिकारियों से छेत्र के गाँवों में नशे के कारोबार के बढ़ने पर चिंता जताते हुए उन्होंने अधिकारियों से नशे के रोकथाम हेतू उचित तथा कड़ी कार्यवाही कराने के लिए निवेदन किया जिसमें की अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाहियों में बढ़ावा देने का आश्वासन दिया गया |

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here