Mobile Recharge: Now you will have to spend more money on recharge, Jio is still cheaper than Airtel and VI, know how much you will have to spend on which recharge…
नई दिल्ली। रिचार्ज कंपनियों ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। आज से जीओ, एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा किया है।
हालांकि इन रिचार्ज प्लान में अभी भी जिओं के प्लान ही सबसे कम दाम वाले है। वीआई अपने प्लान को 4 जुलाई से लागू कर देगी।
अगर आप भी कम प्लान से रिजार्च करना चाहते हैं तो आज ही रिचार्ज मोबाइल कर लें। नीचे देखें तीनों कंपनियों के रिचार्ज प्लान…
Jio और Airtel के प्लान आज से महंगे हो गए हैं. अब यूजर्स को इन कंपनियों के रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. जहां जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये का हो गया है. वहीं Airtel ने भी कीमत में इजाफा किया है. Vi अपने प्लान की नई कीमत 4 जुलाई से बढ़ाने जा रहा है.
Airtel ने सभी प्लान की कीमत में करीब 10-20 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. एयरटेल ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई प्लान को रिवाइज कर दिया है. यहां पहले 455 रुपये में 84 दिन का प्लान था, लेकिन अब उसे कंपनी ने रिमूव कर दिया है. इसके अलावा 1799 रुपये का भी प्लान रिमूव कर दिया है, जो 365 दिन की वैलिडिटी देता था.
107 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:BSNL Plan 107
107 रुपये वाला किफायती बीएसएनएल प्लान 35 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 3GB 4जी डेटा और 200 मिनट वॉइस कॉलिंग के लिए मिलते हैं। BSNL के पास एक 108 रुपये वाला प्लान भी है जिसे First Recharge Coupon (FRC) के नाम से जाना जाता है। यह प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी 4G डेटा हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
197 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान: BSNL Plan 197
197 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है। इस प्लान में 2जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और पहले 18 दिनों के लिए 100 SMS हर दिन मिलते हैं। यूजर्स चाहें तो 199 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं जिसमें 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है।
397 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:BSNL Plan 397
बीएसएनएल के 397 रुपये वाले प्लान की टोटल वैलिडिटी 150 दिन है। इस प्लान में पहले 30 दिनों के लिए 2जीबी 4G डेटा मिलता है। BSNL का यह रिचार्ज अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है।
797 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:BSNL Plan 797
797 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी 300 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इस प्लान में पहले 60 दिनों के लिए 2GB 4जी डेटा ऑफर किया जाता है।
1,999 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:BSNL Plan 1999
बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। पैक में 1 साल के लिए कुल 600GB डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स थर्ड-पार्टी सर्विसेज के लिए BSNL ट्यून्स और सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं।
आपको बता दें कि बीएसएनएल के ये प्रीपेड प्लान निजी टेलिकॉम कंपनियों- Airtel, Jio और vi की तुलना में अब ज्यादा किफायती हैं। बता दें कि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने टैरिफ महंगे कर दिए हैं और 3 जुलाई से नए रिचार्ज प्लान उपलब्ध होंगे।