4 health centers of the district got NQAS certificate
नारायणपुर -केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रायल ने जिला नारायणपुर के विकासखण्ड नारायणपुर 02 एवं विकासखड ओरछा के दुरस्थ अंचल अबूझमाड़ के 02 स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद NQAS प्रमाण पत्र जारी किया है। इनमें उच्च स्तरीय गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय किये जाने हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेनूर, एहनार, आकाबेड़ा एवं बड़ेजम्हरी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर NQAS राष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. टी.आर. कुंवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की यह उपलब्धि सराहनीय है। गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया जाता है। इसके लिए संस्था द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों के गुणवत्ता का मुल्यांकन किया जाता है। मुल्यांककन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस उपलब्धि हेतु युनिसेफ सलाकार डॉ. ए. राबिया बसरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव सिंह बघेल, डीपीएचएन सुश्री सोनल तालुकदार, प्रभारी जिला डाटा प्रबंधक श्री मिलेन्द्र पाटले, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त स्वास्थ्य टीम का अहम योगदान रहा।