Home Blog पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी ने ली डॉयल 112 कर्मचारियों की...

पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी ने ली डॉयल 112 कर्मचारियों की बैठक…..

0

Additional SP took a meeting of Dial 112 employees in the police control room…..

मीटिंग में डॉयल 112 के जवानों को इवेंट की सूचना पर तत्काल पहुंचने और पीड़ित को हर संभव मदद पहुंचाने के दिये निर्देश…..

Ro No- 13047/52

03 जुलाई, रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष में एडिशनल एसपी (शहर) श्री आकाश मरकाम द्वारा डॉयल 112 मैनेजमेंट टीम के साथ डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक, ईआरवी चालक की मीटिंग ली जा रही है ।

मीटिंग में एडिशनल एसपी ने डायल 112 स्टाफ से ईआरवी वाहनों एवं इवेंट से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया । एडिशनल एसपी द्वारा सभी ईआरवी वाहनों में केन हेलमेट, जाली बॉडीगार्ड (बलवा सामाग्री) एवं फायर किट आवश्यक रूप से वाहन में रखने निर्देशित किये । उन्होंने बताया कि डॉयल 112 वाहनों के लिये नया स्टापेज प्वाइंट जारी किया गया है, निर्धारित प्वाइंट पर ही कर्मचारी ड्यूटी तब्दील करें । अनावश्यक कार्यों में ईआरवी वाहन का उपयोग न किया जावें । दूसरे थाना क्षेत्र के भी इवेंट प्राप्त होने पर बिना समय गवायें इवेंट पर पहुंचे और पीड़ित को हर संभव मदद के लिए तत्पर रहे । उन्होंने मैनेजमेंट टीम को सभी ईआरवी वाहनों का समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सुधार कार्य करने निर्देशित किया गया तथा कर्मचारियों को इवेंट संधारण रजिस्टर अपडेट रखना बताये । एएसपी श्री आकाश मरकाम द्वारा अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की हिदायत भी दिया गया है । मीटिंग में डॉयल 112 प्रभारी रेडियो सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र श्याम, एबीपी मैनेजर राजीव सिंह व श्याम रतन गुप्ता व सभी थानों के डॉयल 112 स्टाफ व ईआरवी वाहन चालक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here