Home Blog देश के भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देना महत्वपूर्ण-कलेक्टर कार्तिकेया...

देश के भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देना महत्वपूर्ण-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0

Providing good education to children is important for the future of the country- Collector Kartikeya Goyal

6वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उर्दना, रायगढ़ में आयोजित हुआ शाला प्रवेशोत्सव एवं सम्मान समारोह

Ro No- 13047/52

रायगढ़, 3 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मुख्य आतिथ्य में आज 6वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उर्दना, रायगढ़ के आदर्श वंदना विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी श्री दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने नन्हे नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
आयोजित शाला प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्हें हर प्रकार से अच्छी शिक्षा प्रदान करना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जो भविष्य में देश के विकास में अपना योगदान देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग करेंगे। शाला प्रवेश उत्सव हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जैसे एक मंदिर का कपाट खुलते हैं, यह भी शिक्षा का मंदिर है। उन्होंने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने अपने जीवन में जो करना था, वह कर लिया एवं जो करेंगे वह कर भी सकते हैं, लेकिन आपके बुढ़ापे का भविष्य बच्चे हैं, जो उनकी शिक्षा पर निर्भर करता है। हम शिक्षा में आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि भारत जानता है कि शिक्षा का क्या महत्व है और शिक्षा का हर समाज में महत्व होता है। सेना के साथ देश का हर व्यक्ति, युवा देश को सुरक्षित और मजबूत करता है। जिसके योगदान से देश का विकास और अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने इतनी मेहनत कि जिससे देश मजबूत है, हमें भी अपने देश के भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा के माध्यम से मजबूत करना है। उन्होंने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके पास एक स्किल है, जिसके माध्यम से शिक्षा में आप सहयोग प्रदान कर सकते है। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि मैं स्वयं बहुत सारे बटालियन से जुड़ा रहा, लेकिन 6 वीं बटालियन के द्वारा जिस प्रकार से नियमित कार्यक्रम किए जा रहे है, यह सराहनीय है। स्कूल में उच्च दर्जे की शिक्षा प्रदान की जा रही है। जो बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज के कार्यक्रम से बच्चों के साथ ही अभिभावकों का भी उत्साहवर्धन हुआ है। इस दौरान शाला के बच्चों ने स्वागत नृत्य और योग की सुंदर प्रस्तुति दी। जिनमें आव्या द्विवेदी एवं ग्रुप द्वारा डांस की प्रस्तुति, ओजस ग्रुप द्वारा योगा तथा अनंता पाण्डेय ग्रुप द्वारा कथक की प्रस्तुति दी गई। जिसका कलेक्टर श्री गोयल एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने सराहना भी की।
इस अवसर पर उप सेनानी श्रीमती सुरेशा चौबे, डॉ.गौतम शर्मा, श्रीमती अनिता कपूर, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती राजकुमारी विजया लक्ष्मी, श्रीमती अंकिता मुदलियार, श्रीमती राजश्री झा, श्रीमती मनीषा दुबे, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती नीतू अग्रवाल, श्री प्रहलाद तिवारी, श्री विकास पटेल, श्री नवल किशोर साहू, श्री ब्रजेश तिवारी, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री अयोध्या नाथ चौबे, डॉ.राजू अग्रवाल सहित बटालियन के सेनानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here