Home Blog 11 बजे होगी पीएम मोदी से मुलाकात, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का...

11 बजे होगी पीएम मोदी से मुलाकात, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का भव्‍य स्‍वागत, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

0

There will be a meeting with PM Modi at 11 o’clock, World Champion Team India will be given a grand welcome, know today’s full program

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद चार दिन बाद भारतीय टीम विश्‍व कप के साथ दिल्‍ली पहुंच गई है। टीम इंडिया के एयरपोर्ट पहुंचते ही फैंस अपने हीरोज की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। क्रिकेट फैंस सुबह 5 बजे से ही दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खिलाडि़यों के स्‍वागत के लिए एकत्रित हो गए थे। टीम इंडिया के आते ही फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली के नारे लगाने लगे और विश्‍व विजेता टीम का जोरदार स्‍वागत किया। इस दौरान रोहित शर्मा फैंस को टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी दिखाई और सुरक्षा घेरे के बीच टीम बस में सवार हो गए। विराट कोहली ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिभावदन किया।

Ro No- 13047/52

टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम की तैयारी

बता दें कि आज टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम होगा। भारतीय टीम एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो चुकी है। होटल में कुछ देर आराम के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचेगी। जहां पीएम मोदी भारतीय खिलाडि़यों का सम्‍मान करेंगे। फिर ब्रेकफास्ट के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी।

मुंबई में होगी विक्ट्री परेड

मुंबई में आज शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया ओपन रूफ बस में विक्‍ट्री परेड करेगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा। यहां बता दें कि 2007 में जब भारतीय टीम ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था कुछ इसी अंदाज में टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम किया गया था।

टीम इंडिया का आज 4 जुलाई को संभावित शेड्यूल

6:00 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन

7.30 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन

09:00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम कार्यालय के लिए प्रस्थान

10:00 – 12:00 बजे: पीएम कार्यालय में समारोह

12:00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान

12:30 बजे: आईटीसी मौर्या से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

14:00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान

16:00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन

17:00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन

17:00 – 19:00 बजे: खुली बस में परेड

19:00 – 19:30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में समारोह

19:30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान

टीम इंडिया की जर्सी के रंग में तैयार किया स्पेशल केक

आईटीसी मौर्या होटल ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के स्वागत के लिए एक विशेष केक तैयार किया है, जो टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है। पाहोजा ने बताया, “यह केक दिखने में असली लगता है, लेकिन इसे पूरी तरह से चॉकलेट से बनाया गया है। यह हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए है। हमने उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है।” टीम इंडिया की इस भव्य स्वागत समारोह के बाद, खिलाड़ी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड में शामिल होंगे।

कुछ देर में होने वाली है पीएम से मुलाकात

बारबाडोस से सीधे दिल्ली लैंड करने वाली टीम इंडिया कुछ देर में पीएम मोदी से मुलाकात करेगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जल्दी ही होटल से पीएम आवास के लिए रवाना होगी.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अंदाज में बनाया केक

भारतीय टीम एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल जाएगी. होटल में भारतीय सितारों के स्वागत में खास इंतजाम किए गए हैं. वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अंदाज में ही एक केक बनाया गया है.

29 जून को जीता टी20 वर्ल्ड कप

भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता थी. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था. भारत और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी से दक्षिण अफ्रीका का गजब का संयोग है. भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर जीती तो दूसरी बार उसे हराकर जीती.

ट्रॉफी जीती तो तूफान ने रोक लिया रास्ता

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को अगले दिन ही स्वदेश लौट आना था, लेकिन तूफान ने रास्ता रोक लिया. बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां के एक होटल में तकरीबन 3 दिन तक कैद रही. इसके बाद स्पेशल चार्टर प्लेन से टीम की वापसी का इंतजाम किया गया.

17 साल बाद भारत आई टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत 17 साल बाद लौटकर आई है. भारत ने इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद भारत को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर स्वदेश पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौट आई है. रोहित शर्मा के अगुवाई में हमाारे चैंपियन गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here