Home Blog Kalki 2898 AD Collection Day 7 : ‘कल्कि 2898 एडी’ की दमदार...

Kalki 2898 AD Collection Day 7 : ‘कल्कि 2898 एडी’ की दमदार एंट्री, ‘सालार’ को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि’ का दबदबा, छुआ 700 करोड़ का आंकड़ा, फैंस बोले- ‘सबसे बड़ी..’

0

Kalki 2898 AD Collection Day 7: ‘Kalki 2898 AD’ makes a strong entry, beats ‘Salaar’ and makes this record, ‘Kalki’ dominates the box office, touches 700 crore mark, fans say ‘the biggest…’

नई दिल्ली: फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का कलेक्शन नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से करीब 700 करोड़ रुपये कलेक्ट करके नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म के निर्माता वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर इसके कलेक्शन का अपडेट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म से दीपिका पादुकोण के यादगार सीन की झलक दिखाते हुए लिखा है, ‘सपनों की दौड़ चलती रहती है.’

RO NO - 12784/140

‘कल्कि 2898 AD’ 27 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस से करीब 393.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 441.5 करोड़ रुपये है. फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस से 168.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी फिल्म के 7 दिन का कलेक्शन करीब 610 करोड़ रुपये है.

‘सालार’ को मात देकर बनाया ये रिकॉर्ड

बता दें कि प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 700 करोड़ क्लब में शामिल होकर सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार’ को मात दे दी है. ‘सालार’ पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 625.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इसी के साथ ‘सालार’ प्रभास के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. हालांकि अब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ को पछाड़ेगी फिल्म?

‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ अब भी प्रभास की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने 1345.8 करोड़ रुपए कलेक्शन किया था. अब देखना ये है कि ‘सालार’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ को पछाड़ पाती है या नहीं.

‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट और स्टार कास्ट

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट 600 करोड़ रुपए है और इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा था. अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपना बजट निकाल लिया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ के स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा दुलकर सलमान, विजय देवरेकोंडा समेत कई स्टार्स का कैमियो भी है.

‘कल्कि 2898 AD’ को मिल रहा अच्छा रिएक्शन

फिल्म को लेकर एक दर्शक ने कमेंट किया, ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘आखिरकार इसने बजट के बराबर कलेक्शन कर लिया है. देखते हैं कि फिल्म कितना मुनाफा कमाती है.’ गौरतलब है कि फिल्म में भारतीय सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण ने अहम रोल निभाया है. फिल्म से दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है

‘कल्कि 2898 AD’ को विदेशी फिल्मों से मिल रही कड़ी चुनौती

अमेरिका में फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई में उछाल आ सकता है, हालांकि इसे हॉलीवुड फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. ‘इनसाइड आउट’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है, जिसे इस वीकेंड ‘डेस्पिकेबल मी 4’ से कड़ी चुनौती मिल सकती है. इसके अलावा, ‘एक क्वाइट प्लेस’ का प्रिक्वल भी अच्छा परफॉर्म कर सकता है, जिसे अच्छे रिव्यू मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here