Distribution of plants in the buffer zone under the campaign “One tree in the name of mother” launched by the PM on World Environment Day
ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर का लिया कार्यक्रम में हिस्सा
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान का आरम्भ किया है। इसी अभियान के तहत भारत एवं विश्व भर में सभी लोगों से इस वर्षा ऋतु में अपनी माँ को श्रद्धांजलि स्वरूप एक पौधा लगाने का आव्हान किया है । इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर वनमण्डल ने इस अभियान मे बफर क्षेत्र के ग्रामों मे पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें दिनांक 04 जून 2024 को उपनिदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर संदीप कुमार बलगा बफर क्षेत्र के निर्देशन मे सहायक संचालक मनोज बघेल मार्गदर्शन पर परिक्षेत्र अधिकारी दीपक बघेल ने अपनेे परिक्षेत्र डिप्टी रेंजर सुमन साय मांझी, नीरज श्रीवास्तव वा कंस कुमार नाग बीजापुर बफर एवं स्टॉप के द्वारा बफर क्षेत्र केे मांझीगुडा, जैतालूर, तोयनार इन ग्रामों मे ग्रामीणों को पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़कर लिया कार्यक्रम में हिस्सा।