Home Blog Raymond Share: 18 फीसदी तक का उछाल; निवेशकों को मिलेगा फ्री शेयर,...

Raymond Share: 18 फीसदी तक का उछाल; निवेशकों को मिलेगा फ्री शेयर, डीमर्जर के एलान के बाद रॉकेट बने रेमंड के स्टॉक,

0

Raymond Share: Rise of up to 18 percent; Investors will get free shares, Raymond’s stock rocketed after the announcement of demerger,

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार (Share Market) के दोनों एक्सचेंज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर पहुंच गए। गुरुवार को सेंसेक्स ऑल-टाइम हा पर पहुंच गया था। स्टॉक मार्केट में गिरावट के बीच आज रेमंड के शेयर में तेजी आई है।
कंपनी के शेयर 15 फीसदी उछल कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। खबर लिखते वक्त रेमंड के शेयर (Raymond share) 457.85 रुपये या 15.57 फीसदी चढ़कर 3,397.90 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

Ro No - 13028/44

शेयर में क्यों आई तेजी

रेमंड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने डीमर्जर की मंजूरी दे दी है। इस डीमर्जर के बाद रियल एस्टेट सेगमेंट में ग्रोथ होने की संभावना है। इस डीमर्जर के बाद नए इन्वेस्टर्स व स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स की भागीदारी भी सुनिश्चित हो जाएगी।

डीमर्जर हो जाने के बाद रेमंड के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर किसी के पास रेमंड के 10 शेयर हैं तो डीमर्जर के बाद शेयरधारक को 100 रेमंड रियल्टी का शेयर मिलेगा। डीमर्जर के बाद दोनों स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE और NSE पर रेमंड रियल्टी के शेयर अलग से लिस्ट होगी।

शेयर की परफॉर्मेंस

अगर रेमंड के शेयर के प्रदर्शन (Raymond Share Performance) की बात करें तो पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर में 370 फीसदी से ज्याादा का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयर में 96.84 फीसदी चढ़ गए। पिछले 5 सत्रों में ही कंपनी के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
बीएसई पर मौजूद जानकारी के अनुसार रेमंड का एम-कैप (Raymond M-Cap) 22,566.83 रुपये हैं।

Raymond के शेयरों में तूफानी तेजी!

रेमंड्स ने कहा है कि डीमर्जर का लक्ष्‍य समूह के पूरे रियल एस्टेट कारोबार को एक सिंगल एंटिटी में कंसोलिडेट करना है, ताकि विकास के अवसरों का लाभ उठाया जा सके और नए निवेशकों और रणनीतिक साझेदारों को कंपनी की ओर आकर्षित किया जा सके. Raymond के शेयर 5 जुलाई की सुबह 18 प्रतिशत उछाल के साथ 3484 रुपये के नए हाई पर थे. कंपनी का मार्केट कैप 23000 करोड़ रुपये पर है.

डीमर्जर के बाद रेमंड रियल्‍टी की भी होगी लिस्टिंग

डीमर्जर प्‍लान के तहत रेमंड 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्‍यू वाले रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी. रेमंड लिमिटेड के निवेशकों को एक एक शेयर के बदले रेमंड रियल्‍टी के एक शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई कैश या अल्‍टरनेटिंव कंसीडरेशन शामिल नहीं होगा. डीमर्जर पूरा होने के बाद, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर रेमंड रियल्‍टी को अलग से लिस्‍ट कराया जाएगा.

लाइफस्‍टाइल बिजनेस को भी कर चुका है अलग

पिछले साल रेमंड ने अपने लाइफस्‍टाइल कारोबार को रेमंड से अलग किया था. Raymond Consumer Care के रूप में इसे डीमर्ज किया गया था. इसे डीमर्ज इसलिए किया गया था ताकि कंपनी को कर्जमुक्‍त बनाया जा सके. लाइफस्टाइल बिजनेस में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के साथ सूटिंग बिजनेस, B2C शर्टिंग, ब्रांडेड अपैरल और गारमेंटिंग बिजनेस व B2B शर्टिं के साथ सब्सिडियरी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here