Home Blog स्नेक रेस्क्यू हेतु कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

स्नेक रेस्क्यू हेतु कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

0

Employees put on duty for snake rescue

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

RO NO - 12784/140

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले में बारिश के दिनों में घरों और आसपास निकलने वाले सर्प के रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि बरसात के दिनों में सर्पदंश की संभावना बनी रहती है। जिसे देखते हुए वनपाल नंदलाल गहरवार 7974018627, वनरक्षक निलेश सोनकर 7000236038 एवं ललित बंजारे 6261933651, उप वनक्षेत्रपाल , सवित ध्रुव 9669049793, प्रदीप कुमार 6265242676 और दैनिक श्रमिक सुरेश यादव 7987676129 की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9406275514 भी जारी किया गया है, जिसमें कॉल कर घरों और आसपास निकलने वाले सर्प के रेस्क्यू एवं बाढ़ में फंसे लोगों के लिए आवश्यक सहायता के लिए त्वरित जानकारी दे सकते हैं।

स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध

सर्पदंश के ईलाज हेतु एंटी स्नैक वेनम स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध है। इनमें जिला औषधि भंडार, जिला अस्पताल मुंगेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालचुवा, नवागांव, घोरपुरा, जरहागांव, दशरंगपुर, भठलीकला, सेतगंगा, कंतेली, बरेला, पदमपुर, खम्हरिया, पण्डरभट्ठा, ब्लॉक स्टोर मुंगेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलखुरी, अमोरा, सिलदहा, भटगांव, रामबोड़, जगताकापा, खैरवार, साल्हेघोरी, लालपुर थाना, राम्हेपुर, खपरीकला, सेमरसल, बरमपुर, चंदली, देवरहट, खुड़िया के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया, लोरमी एवं सरगांव, फारेस्ट डिस्पेनसरी अचानकमार, एएएम पेण्ड्रीतालाब और एएएम छपरवा में एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here