प्रमोद अवस्थी मस्तूरी। आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराघाट में पशु प्रबंधन एवं किसान जागरूकता जन चौपाल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अपर संचालक के के ध्रुव, संयुक्त संचालक एम के यादव किसान जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए।
किसानों को संबोधित करते हुए सरपंच प्रदीप सोनी ने रोड में हो रहे पशुओं का दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त किया तथा कहा कि आवारा पशुओं से किसानों के फसल को बचाना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है जिस पर हम हर संभव प्रयास करके फसल को बचाएंगे जिससे किसानों के खून पसीने के कमाई सुरक्षित रह सके।
इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा सरपंच प्रदीप सोनी उप सरपंच कोमल साहू पूर्व सरपंच प्रेम सागर रोजगार सहायक ग्राम कोटवार संतोष मानिकपुरी शिव वस्त्रकर राकेश साहू दिलीप गबेल के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी तथा किसान उपस्थित थे।