Home Blog BCCI कॉन्ट्रैक्ट गंवाने और टीम से बाहर होने के बाद आया Ishan...

BCCI कॉन्ट्रैक्ट गंवाने और टीम से बाहर होने के बाद आया Ishan Kishan का पहला रिएक्शन ‘मेरे साथ क्यों…?’

0

Ishan Kishan’s first reaction after losing BCCI contract and being dropped from the team was ‘Why with me…?’

नई दिल्ली। भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पहली बार टीम से बाहर होने और BCCI कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद पहली बार इस पर बात की है। ईशान किशन ने मानसिक थकान के कारण पिछले साल दिसंबर में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक मांगा था और तब से टीम में वापसी नहीं की है। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के साथ खेला, लेकिन उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुना गया।

Ro No - 13028/44

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ईशान किशन ने भारतीय टीम से बाहर होने और केंद्रीय अनुबंध में अनदेखी पर खुलकर बात की। भारतीय टीम से बाहर किए जाने और केंद्रीय अनुबंध में अनदेखी के बारे में पूछे जाने पर ईशान ने कहा, ‘मैं किसी भी बात से दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।’ विकेटकीपर बल्लेबाज ने माना कि पिछले कुछ महीने उनके पक्ष में नहीं थे और जो कुछ हुआ उससे उन्हें आश्चर्य हुआ कि उनके साथ यह सब क्यों हुआ।

मेरा दुख किसी ने नहीं समझा’

ईशान किशन ने कहा, यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। आप बहुत कुछ झेलते हैं। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों? ये सब चीजें तब हुईं जब मैं प्रदर्शन कर रहा था। मुझे सफर से थकान महसूस हुई। इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा या ठीक महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी इसे नहीं समझा।

मैं खेलने के मूड में नहीं था’

ईशान ने आगे कहा, मैंने ब्रेक लिया और मुझे लगता है कि यह सामान्य था। नियम है कि अगर आप वापसी करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन रहा था। मैं खेलने के मूड में नहीं था और इसलिए मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया। यह समझ में नहीं आता कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेलें। फिर तो आप अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते।

क्या टी20 विश्व कप की जीत से 19 नवंबर के दिल टूटने वाली हार पर की जख्म पर मरहम लगा?

19 नवंबर… हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली थी। एक खराब मैच और हम फाइनल (50 ओवर का विश्व कप) हार गए। यह दिल तोड़ने वाला था। उस दिन का खेल हमारे पक्ष में नहीं गया। यह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने पूरे साल बहुत मेहनत की थी, लेकिन यही क्रिकेट है। हालांकि, मैं टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं था, लेकिन मैं अतीत में उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं। मुझे पता है कि यह ग्रुप किस हद तक विश्व कप जीतना चाहता था। एक एथलीट के तौर पर, जब आप लक्ष्य हासिल करने के लिए सब कुछ देते हैं और फिर आप जीत नहीं पाते हैं, तो आपके पास अपना सिर नीचे करके फिर से काम शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। यही खेल को खूबसूरत बनाता है क्योंकि यह आपको मौका देता है। खिलाड़ियों को कप उठाते हुए देखना और भारत लौटने पर उनका बेहतरीन स्वागत देखना मेरे लिए बहुत ही गर्मजोशी भरा एहसास था। मैं भावनाओं को समझ सकता हूं।

यात्रा की थकान के कारण आपने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। अब आप कैसा महसूस कर रहे हैं?

मैं बहुत अच्छे मूड में हूं। मैंने आईपीएल में खेला है। मैं मुंबई जा रहा हूं, जहां मैं आगामी सीजन की तैयारी जारी रखूंगा।
आपने भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी और फिर अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया। इसका आप पर क्या असर हुआ?
मैं किसी भी बात को लेकर दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।

इशान किशन ने आगे के लिए क्या सोचा है?

खुद को फिट रखना और आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी करना। मैं भविष्य के बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं। इस समय, मैं केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि मैं छह महीने पहले की तुलना में बेहतर और अलग खिलाड़ी कैसे बनूं। मैं कुछ नए शॉट्स और अपनी विकेटकीपिंग पर काम करूंगा। ये महत्वपूर्ण चीजें हैं, बजाय इसके कि मैं अतीत में क्या हुआ और भविष्य में क्या होगा, इस बारे में सोचूं। मैं घरेलू सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मैं झारखंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और फिर देखते हैं।

पिछले छह महीनों में आपके लिए सबसे बड़ी सीख क्या रही?

कुछ भी नहीं। ऐसा कुछ सीखने जैसा नहीं है। यह एक लिखित नियम है कि ब्रेक के बाद वापसी करने के लिए आपको अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। मैं बस अपना सिर नीचे रखना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना जारी रखना चाहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here