Home Blog मल्हार के मुख्य मार्ग की हालत जर्जर, लोग परेशान

मल्हार के मुख्य मार्ग की हालत जर्जर, लोग परेशान

0

The condition of the main road of Malhar is dilapidated, people are troubled

मस्तूरी क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार के बस स्टैंड से डिड़िनेश्वरी मंदिर मार्ग की दशा अत्यंत ही दयनीय हो गई है। 1.08 किलोमीटर का यह मार्ग लोक निर्माण विभाग का है, चूंकि विश्राम गृह में संबंधित विभाग के अधिकारी आते रहते हैं अतः उन्हें इस मार्ग के दयनीय एवं जर्जर होने की जानकारी अच्छे से है, परंतु वह इस हालात से मुंह चुराते हुए लग रहे हैं, आखिर उन्हें जनता से जुड़े हुए ज्वलंत समस्याओं से मतलब ही क्यों?
मल्हार के सभी 6 स्कूल एवं हॉस्टल, चिकित्सालय, डिड़िनेश्वरी मंदिर जाने हेतु जैतपुर, चौहा, बेटरी, जुनवानी, भरारी आदि गांवों सहित लीलागर नदी एनिकेट पार कर जांजगीर चांपा जिले की ओर जाने हेतु यह एकमात्र मार्ग है। जिसमें 24 घंटे सैकड़ो छात्र-छात्राएं, हजारों लोग स्थानीय एवं यात्रा करने वाले नागरिकों सहित चिकित्सालय जाने वाले मरीज हेतु यह एकमात्र रास्ता है। वर्षात की शुरुआत से ही यह मार्ग जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो गया है जिसके कारण आए वक्त दुर्घटनाएं होती रहती है, लोग काफी परेशान रहते हैं और शासन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है ग्रामीण जन अपील कर रहे हैं की इस मार्ग का मरम्मत होना अत्यंत की आवश्यक एवं लोक हित में होगा क्षेत्र के विधायक, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निवेदन किए है कि इस ज्वलंत समस्या का समाधान करने सार्थक प्रयास कर हजारों लोगों को आने-जाने हेतु संसाधन उपलब्ध करायें एवं यह साबित करें कि वह ज्वलंत समस्याओं के लिए सक्रिय है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here