Home छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर_ एस पी को दिया...

ड्राइवर महा संगठन ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर_ एस पी को दिया ज्ञापन

0

 

ड्राइवर लायसेंस युक्त एवम् नशा मुक्त रहकर वाहन चलाएं … अधिवक्ता चितरंजय पटेल

RO NO - 12945/136

सक्ती। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में ड्राइवर महासंगठन के जिला इकाइयों के द्वारा सभी जिला कलेक्टर्स को ज्ञापन देकर हिट & रन एवम् नई कानून बी एन एस की धारा १०६(२) को लेकर सभी ड्राइवरों को जागरूक करने प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने की अपील किया है तथा बिना लाइसेंस व वर्दी के वाहन चालन को नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही का आग्रह किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य आज ड्राइवर नहा संगठन जिला इकाई सक्ती के द्वारा संगठन के संरक्षक एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ जिलाध्यक्ष संतोष देवांगन, सुकलाल बंजारे सह सचिव, दिलकुमार सचिव, संतोष बरेठ, गोपाल बरेठ, रामलाल बंजारे कोमल कोसले आदि ड्राइवर शामिल होकर जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवम पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को ज्ञापन देकर अपनी बात रखी जिस पर अधिकारी द्वय ने संगठन के प्रयास की सराहना करते हुए प्रशासन स्तर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इन पलों ने अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने ड्राइवरों से लायसेंस युक्त एवम् नशामुक्त रहकर वाहन चलाने का आग्रह किया ताकि दुर्घटना से बचा जा सके एवम् विपरीत परिस्थितियों में भी आर्थिक क्षति से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here