‘Kabhi Alvida Na Kehna’ was a copy of Shah Rukh Khan’s film, Pakistani actor claimed
नई दिल्ली। साल 2006 में आई ‘फिल्म कभी अलविदा ना कहना’ बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान की उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। वहीं पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के एक सीनियर एक्टर तौकीर नासिर ने शाह रुख खान को लेकर एक दावा किया है। एक्टर ने कथित तौर पर कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनकी एक फिल्म में उनके काम की नकल की है और उन्हें इसका श्रेय भी नहीं दिया।
नासिर ने हाल ही में इस्लामाबाद में पाकिस्तान नेशनल काउंसिल ऑफ आर्ट्स (पीएनसीए) के महानिदेशक के रूप में काम किया है। उन्हें प्राइड ऑफ पाकिस्तान, तमगा-ए-इम्तियाज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। अब एक्टर ने किंग खान की ओर से उन्हें अपने योगदान के लिए उचित श्रेय न दिए जाने पर निराशा जाहिर की है।
पाकिस्तानी नाटक से लिया गया था सीन
उन्होंने कहा, फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख का कैरेक्टर नाटक ‘परवाज’ में उनके कैरेक्टर से सीधा कॉपी किया गया था। यहां तक कि फिल्म में दिखाए गए जख्मी पैर का सीन भी इसी नाटक से लिया गया था। कभी अलविदा ना कहना मुस्तनसर हुसैन तरार की लिखी परवाज की कहानी पर आधारित थी।
फिल्म कभी अलविदा ना कहना साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की स्टोरी के साथ गानों को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में शाह रुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और किरण खेर भी हैं।
‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख का रोल था कॉपी
Tauqeer Nasir ने कहा, ‘फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख का रोल पाकिस्तानी ड्रामा ‘परवाज़’ में निभाए मेरे किरदार की नकल थी। यहां तक कि फिल्म में दिखाया गया जख्मी टांग वाला सीन भी मेरे ड्रामा से लिया गया था। यह फिल्म ‘परवाज’ की कहानी पर आधारित थी।
शाहरुख खान की इस फिल्म के थे 3 क्लाइमैक्स, बीच में छोड़कर निकल गए थे आमिर, 38 स्टार्स संग की गई थी शूट
क्रेडिट न मिलने से दुखी, करण जौहर पर भी उठाए सवाल
तौकीर ने आगे कहा कि शाहरुख अकसर उनके काम की तारीफ करते थे, और अन्य लोगों को भी शुभकामनाएं भेजते थे। वह बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं, पर एक्टर द्वारा उनके काम को क्रेडिट न मिलने से उन्हें दुख हुआ। तौकीर नासिर ने करण जौहर पर भी निशाना साधा, और कहा कि उन्होंने भी उन्हें और कहानी के राइटर मुस्तांसर हुसैन को क्रेडिट नहीं दिया। मुस्तांसर हुसैन ने ही ‘परवाज़’ की कहानी लिखी थी, जिस पर ‘कभी अलविदा ना कहना’ बनाई गई।
‘कभी अलविदा ना कहना’ में थे ये स्टार्स
‘कभी अलविदा ना कहना’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, किरण खेर और अमिताभ बच्चन नजर आए। फिल्म की कहानी प्यार और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर आधारित थी।