मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
गुरु बालदास साहेब ने रत्नावली को दिया समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आशीर्वाद
= राजा गुरु और युवराज गुरु ने सराहा रत्नावली की पहल को =
मुंगेली – सतनामी समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु राजा गुरु बालदास साहेब और युवराज गुरु सौरभ साहेब का भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
मुंगेली के रेस्ट हाऊस में जिला स्तरीय सामाजिक कार्यक्रम में सतनामी समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु एवं सतनामी समाज के धर्म रक्षक राजा गुरू धर्मगुरु बालदास साहेब तथा मे युवराज गुरु सौरभ साहेब पधारे थे। रत्नावली कौशल ने राजा गुरु एवं युवराज गुरु से भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया। रत्नावली कौशल ने राजा गुरु धर्म गुरु बालदास साहेब को जानकारी दी कि वे क्षेत्र के गांवों में जब भी सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने जाती हैं,समाज की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और युवा व किशोर उम्र के भाइयों को नशापन एवं अन्य बुराइयों से दूर रहकर सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती हैं। उनसे आग्रह करती हैं कि परम आदरणीय गुरु घासीदास बाबा के संदेशों और उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें, जब भी क्षेत्र में हमारे धर्म गुरु आएं, उनके चरणों में अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। रत्नावली कौशल ने राजा गुरु बालदास साहेब को यह भी बताया कि वे समाज की महिलाओं को साक्षर बनने, स्वरोजगार अपनाने और अपने बच्चों को गुरु घासीदास जी बाबा के संदेश उपदेशों के बारे में अधिक से अधिक बताएं और उन्हें गुरु चरणों से जोड़े रखें। रत्नावली कौशल ने जानकारी दी कि आप जैसे महान गुरु के उपदेशों का हमारे समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों पर सकारात्मक असर पड़ा है, समाज में नई जागृति आई है। हमारे समाज के युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़ गए हैं, समाज की माता बहनें भी आगे आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रही हैं और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। रत्नावली कौशल ने राजा गुरु धर्म गुरु बालदास साहेब से निवेदन कि आपका आशीर्वाद हम संतानों पर सदैव बना रहे और आपका आगमन क्षेत्र में लगातार होता रहे। ताकि समाज में नई क्रांति आ सके। राजा गुरु ने रत्नावली कौशल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज सेवा में इसी तरह निरंतर रत रहने के लिए आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
युवाओं के हैं प्रेरणास्त्रोत
रत्नावली कौशल ने युवराज गुरु सौरभ गुरु से भेंट के दौरान उन्हें युवाओं के पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्त्रोत बताया। कहा कि आपने इतनी कम आयु में सतनामी समाज और समूचे मानव समाज के कल्याण के लिए जो बीड़ा उठाया है, वह बड़ा ही सराहनीय और अनुकरणीय है। आपने अपना जीवन हमारे परम गुरु गुरु घासीदास बाबा के चरणों में अर्पित कर दिया है,यह हर युवा के लिए प्रेरणा दायक है। हमारे समाज के शिक्षित और हर वर्ग के ज्यादातर युवा आपको अपना रोल मॉडल मानकर अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं। आपकी पावन प्रेरणा से हमारे युवा भाई बहन गुरु घासीदास बाबाजी के सिद्धातों पर चलते हुए समाज और देश की सेवा के लिए अग्रसर हो रहे हैं। रत्नावली कौशल ने युवराज गुरु सौरभ दास साहेब से आग्रह कि समाज के युनजर आए।वाओं को जागरूक बनाने के लिए आपको पूरे देश में दौरा करते रहना चाहिए। युवराज गुरु सौरभ साहेब रत्नावली कौशल की बातों से बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने रत्नावली से कहा कि जिस समाज में आप जैसे ऊर्जावान और सकारात्मक सोच रखने वाली बहनें हों, उस समाज की हर क्षेत्र में उन्नति निश्चित है।