सक्ती/फगुरम। मामला तहसील अड़भार, जिला सक्ति से संबंधित ग्रामवासियों में बिजली विभाग की लापरवाहियों के कारण आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञात हो की प्री मानसून एवं बारिश का मौसम प्रारंभ होते ही विद्युत उपकेंद्र सुखदा एवं विद्युत उपकेंद्र मेंटेनेंस फगुरम कि सारे दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है, विगत तीन माह से बिजली की लगातार आंख मिचौली जारी है जिससे ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त है।
क्योंकि ग्राम सारसकेला, सेरो, परसी एवं बरतूंगा ग्रामीण अंचल होने के कारण विद्युत विभाग इन गांव की मेंटेनेंस एवं विद्युत व्यवस्था बहाली करने पर कोई विशेष रुचि नही लेता है। इन गांवो में किसी प्राकृतिक कारण से बिजली आपूर्ति बाधित होती है जिसको दुरुस्त करने में 24 से 48 घंटे से भी अधिक समय विभाग द्वारा लगता है जिससे ग्रामीणजन आक्रोशित है। विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी जाती है। विद्युत विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के समस्या आने पर बरतुंगा जंफर काटकर ग्रामीण अंचल की विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है एवं शहरी इलाकों की विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दी जाती है।
डभरा – खरसिया मुख्य मार्ग में अनेक औद्योगिक संस्थाएं जैसे राइस मिल इत्यादि संचालित है, विभाग द्वारा इनको पहली प्राथमिकता के तौर पर विद्युत आपूर्ति करती है, और ग्रामीण अंचल के साथ भेदभाव करती है।