Home Blog जैकलीन फर्नांडीस की बढ़ी मुसीबत, ED ने भेजा समन,200 करोड़ के मनी...

जैकलीन फर्नांडीस की बढ़ी मुसीबत, ED ने भेजा समन,200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में थोड़ी देर में होगी पूछताछ

0

Jacqueline Fernandez’s troubles increased, ED sent summons, she will be questioned shortly in the 200 crore money laundering case

नई दिल्ली। लंबे समय से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। खासतौर पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) को लेकर उनका नाम चर्चा का विषय बना रहता है। सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर बनी हुई है।
अब खबर आ रही है की ईडी की तरफ से दोबारा से जैकलीन फर्नांडीस को समन भेजा गया है। जिसके जरिए इस मामले को लेकर उनसे से फिर से पूछताछ की जाएगी।

Ro No - 13028/44

जैकलीन फर्नांडीस से फिर से होगी पूछताछ

हाल ही में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली है। हालांकि उन पर दर्ज अन्य केस को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल वह जेल में ही रहेगा। दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुकेश बंद है।

तकरीबन 9 साल पुराने इस केस को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम भी विवादों में रहा है और पिछले 2-3 साल से वह लगातार ईडी के दफ्तर और कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जैकलीन को समन भेजा गया है।
जोकि आरोपी सुकेश के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है। इस मामले पर एक्ट्रेस से ईडी फिर से पूछताछ करेगी। इससे पहले कई बार इस केस को लेकर जैकलीन फर्नांडीस से सवाल-जवाब किए जा चुके हैं। ईडी की पूछताछ के दौरान की जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप की बात भी कबूली थी।

कोर्ट के चक्कर काट चुकीं जैकलीन

साल 2022 में इस मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीस की पेश हो चुकी है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने कोर्ट के चक्कर काटे थे। इस विवाद के कारण कहीं न कहीं उनके एक्टिंग करियर पर भी ग्रहण लग गया है।

जैकलीन ने सुकेश के गिफ्ट की कबूली बात

2021 में दर्ज कराए गए एक बयान के दौरान, जैकलीन फर्नांडिस ने बताया था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने तीन डिजाइनर बैग, जिम पहनने के लिए दो गुच्ची ड्रेस, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स और डायमंड की इयररिंग्स समेत कई गिफ्ट दिए थे। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने भी कबूल किया कि जैकलीन से दोस्ती होने के बाद उसने उन्हें करोड़ों के कई गिफ्ट दिए थे।

जैकलीन ने खटखटाया था दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

वहीं, दिसंबर 2023 में जैकलीन फर्नांडिस ने इस केस में अपने खिलाफ FIR रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जैकलीन ने कहा था कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। जैकलीन अभी जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा महादेव बेटिंग ऐप केस में भी जैकलीन का नाम सामने आया है।

धोखाधड़ी से जुड़ा है पूरा मामला

38 वर्षीय श्रीलंकाई मूल की अभिनेत्री से पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोगों से करीब 200 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से यह मामला जुड़ा हुआ है।

ईडी ने लगाए गंभीर आरोप

ईडी के आरोपों के मुताबिक धोखाधड़ी से हासिल किए गए इस अवैध धन का उपयोग जैकलीन के लिए उपहार खरीदने में किया गया है। साल 2022 में दायर एक आरोप पत्र में यह बताया गया था कि जैकलीन ठग चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के बावजूद उसकी ओर से दिए गए कीमती सामान, आभूषण और महंगे उपहारों का लुत्फ उठा रही थीं।

कई बार हो चुकी है पूछताछ

अब तक जैकलीन से इस मामले में कम से कम पांच बार पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि, हर बार अभिनेत्री ने यही सफाई दी है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन जल्द ही फतेह नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सोनू सूद भी हैं। इसके अलावा वह वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here