Home Blog विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति में तेजी लाएं : कलेक्टर...

विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति में तेजी लाएं : कलेक्टर जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न

0

Speed ​​up loan approval under various government schemes: Collector
District level advisory committee meeting concluded

उत्तर बस्तर कांकेर, 11 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक भारतीय स्टेट बैंक के संयोजन से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं आधार सीडिंग सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं में बैंकिंग सहभागिता की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने बैंकों में सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति में तेजी लाएं।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले के दूरस्थ अंचलों में स्थित बैंक स्वहायता समूहों के विभिन्न प्रकार के आजीविका व रोजगार हेतु ऋण की स्वीकृत प्राथमिकता के साथ करें। जिले में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में नियद नेल्लानार एवं दो आकांक्षी ब्लॉक भी शामिल हैं, जहां योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन किया जाना है। इसके लिए सभी बैंक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भी अपनी सहभागिता निभाएं। कलेक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात हितग्राहियों को शतप्रतिशत ऋण की स्वीकृति हो। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों का खाता खोलने एवं बैंक लिंकेज करने, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिला व्यापार एव उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना सहित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही सभी बैंकों से स्वसहायता समूह, एमएसएमई के तहत लघु उद्यम को बढ़ावा देने एवं कृषि संबंधी ऋण स्वीकृति पर ध्यान देने और नए खाताधारकों एवं आधार इनेबल खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा देने के लिए कहा गया।
कार्यक्रम के अंत में शासकीय योजनाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए बेस्ट बैंक श्रेणी की में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक और आईडीबीआई बैंक तथा बेस्ट ब्रांच मैनेजर की श्रेणी में बैंक ऑफ बड़ौदा चारामा के ब्रांच मैनेजर श्री मोतीलाल पांडा और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री शशिकांत राजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित आर.बी.आई, एसबीआई एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here