Home Blog विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर जागरूकता शिविर का आयोजन

0

Awareness camp organized on the occasion of World Population Day

उत्तर बस्तर कांकेर, 11 जुलाई 2024/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कालिंदी नर्सिंग इंस्टीट्यूट कॉलेज कांकेर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव श्री भास्कर मिश्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि इस दिन को मानने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जनसंख्या विस्फोट, परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थय के प्रति जागरूक करना है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या, बेरोजगारी, गरीबी, संसाधनों की कमी, पर्यावरण प्रदूषण और जीवन स्वास्थ में गिरावट जैसी समस्या नियंत्रण के बारे में जागरूक होना चाहिए, जिससे की आने वाला भविष्य उज्ज्वल हो। उक्त शिविर में बाल विवाह, बाल श्रम, वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण, मोटर व्हीकल एक्ट जैसे कानूनी की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर कालिंदी नर्सिंग इंस्टीट्यूट कॉलेज कांकेर की प्राचार्य श्रीमती पूजा पांडे, सागर गुप्ता प्रतिधारक अधिवक्ता, कौशल रजक, पैरालीगल वोलेंटियर नीलकमल मटियारा उपस्थित थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here