Home Blog मुख्यमंत्री साय ने मितानिनों को दी नवा सौगात

मुख्यमंत्री साय ने मितानिनों को दी नवा सौगात

0

Chief Minister Sai gave a new gift to Mitanins

अब मितानिनों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे उनके खाते में

Ro No - 13028/44

उत्तर बस्तर कांकेर, 12 जुलाई 2024/ नवा सौगात योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी मितानिनों सहित कांकेर जिले के 03 हजार 310 मितानिनों को हर माह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि राज्य से अब सीधे उनके खाते में अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में मितानिनों को नवा सौगात देते हुए उन्हें हर माह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरूआत की। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
जिले में यह वर्चुअल कार्यक्रम मातृ एवं शिशु विभाग मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम उपस्थित रहे। विधायक श्री नेताम ने अपने वक्तव्य में कहा कि मितानिन बहनें स्वास्थ्य के साथ ही नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण से मुक्ति, नारी सशक्तिकरण एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन चेतना के जागरण का कार्य करती हैं। स्थानीय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य के संबंध में समुदाय की भागीदारी के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। शासन के समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम को जन-जन तक प्रचारित करने एवं उनका लाभ लेने के लिए मितानिन अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि शासन की इस महती योजना से अब हमारी बहनें अधिक सफल एवं समर्थ होकर कार्य करेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने नवा सौगात योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी हैं, जो स्वयंसेवक की भूमिका अदा करते हुए जन-जन को अच्छे स्वास्थ्य का संदेशा पहुंचाते हैं। इस योजना से अब मितानिनों को हर माह प्रोत्साहन राशि राज्य से सीधे उनके खाते में आने से उन्हें काफी मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि श्री अनिरुद्ध साहू ने भी मितानिनों के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे बेहतर कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत नाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला एनसीडी सलाहकार, आईडीएसपी सेल के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जिले के मितानिन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here