उसूर , भोपालपटनम, भैरमगढ़ में पटवारी गुरुवार, मुख्यालय में शुक्रवार को बैठें हड़ताल
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 32 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से जिले के पटवारी अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं । वही उसूर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ ब्लाकों में गुरुवार से पटवारियों के हड़ताल पर जाने से वर्तमान के शासकीय योजनाएं राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से नियद नेल्लानार अंतर्गत चिट्ठा गोशवारा, नक्शा-खसरा नवीनीकरण, आय, जाति निवास, नामांतरण, बटवारा, भूमि क्रय विक्रय, बाढ़ एवं आपदा जैसे प्रमुख कार्य प्रभावित होंगे। वही आपको बता दे संघ के द्वारा अनिश्चित हड़ताल पर जाने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिनों से पूरे प्रदेश भर के सभी जिलों में भुईयां साफ्टवेयर में हो रहे लगातार फेर बदल एवं उसके लिए किसी भी त्रुटि पर पटवारी को दोषी मानते हुए की जा रही कार्रवाइयों से आक्रोशित दिख रहे पटवारी। वही पिछले निम्न मांगों पर प्रशासन ने सकारात्मक पहल नहीं किया जिसमें मुख्य रूप से पटवारियों के समयमान वेतनमान, पदोन्नति, ऑनलाइन कार्य के लिए संसाधन , नेट भत्ता आदि प्रमुख मांग शामिल है। वही हड़ताल पर जाने से पहले पटवारी प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार 11 जुलाई 2024 को जिला कार्यालय में कलेक्टर के नाम भू अभिलेख प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी को सौंपा हड़ताल में जाने की सूचना इस दौरान बीजापुर प्रतिनिधियों ने जिला अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, शंकरलाल कतलाम, पनेश्वर सिंह ठाकुर, रामनारायण बीरा एवं प्रफुल्ल सलाम थे मौजूद।