Home Blog 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी सक्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार

08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी सक्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार

0

The accused arrested by Sakti Police with 08 liters of raw Mahua liquor

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के थाना सक्ती के द्वारा इन दिनों अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में आज सक्ती पुलिस द्वारा 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इस पर अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये के परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी के द्वारा लगातार अवैध शराब, सट्टा /जुआ के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था।

Ro No - 13028/44

घटना दिनांक 13.07.2024 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम टेमर का बिसन बरेठ नीला रंग का टी शर्ट पहना है। अपने घर के सामने अवैध रूप से भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा है कि सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम टेमर गये। मुखबीर के बताये अनुसार रेड कार्यवाही करने पर नीला टी शर्ट पहना ब्यक्ति मिला जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम बिसन बरेठ पिता जुगुल राम बरेठ उम्र 35 वर्ष साकिन टेमर थाना सक्ती जिला सक्ती का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से एक पिला सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी फटटी से बना थैला के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक पालिथीन के अंदर करीबन 08 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला। आरोपी को धारा 94 बी.एन.एस.एस. का नोटिस दिया गया जो अवैध शराब बिकी करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखकर दिया। आरोपी बिसन बरेठ के कब्जे से एक पीला सफेद रंग प्लास्टिक बोरी फटटी से बना थैला के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक पालिथीन के अंदर करीबन 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 800 रू को पेश करने गवाहो के समक्ष जप्त कर मोके पर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी बिसन बरेठ पिता जुगुल राम बरेठ उम्र 35 वर्ष साकिन टेमर थाना सक्ती जिला सक्ती का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटीत करना पाये जाने से अपराध कमांक 283/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर दिनांक 13.07.2024 को विधिवत गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आर. विनोद कंवर, शब्बीर मेमन, आर जोगेश राठौर, यादराम चंद्रा, रामकृष्ण देंवांगन, गोपेश्वर नेताम का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here