Massive tree plantation was done under the Jal Shakti to Nari Shakti Abhiyan
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रोपे गए 10 हजार पौधे
उत्तर बस्तर कांकेर, 13 जुलाई 2024/ जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार 12 जुलाई को दो हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 हजार से अधिक पौधों कावृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं महिला बाल विकास विभाग के लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर बेटियों के नाम से रोपित किए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कांकेर शहर के श्रीराम नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया, जिसमें कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर ने की। अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विधायक श्री नेताम ने उपस्थित महतारी वंदन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने जल संरक्षण हेतु नारियों के भूमिका की सराहना करते हुए पानी के समुचित उपयोग करने और जल संरक्षण और जल संचयन पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमाकांत चंद्राकर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर, परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं बड़ी संख्या में हितग्राही एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।