Weather Update: Heavy rain, weather changes in Delhi-NCR, IMD issues red alert for these 3 states
नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर कई इलाकों में सोमवार को झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून नीचे की ओर खिसकना शुरू हो गया है और इस सप्ताह तटीय केरल, कर्नाटक और कोंकण गोवा की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है.
मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि केरल, कर्नाटक और गोवा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में 20 सेमी से ज़्यादा बारिश होगी. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने रत्नागिरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, अमरावती, वर्धा और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और धुले के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश का वीडियो
दिल्ली एनसीआर में सोमवार की सुबह हो रही बारिश का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया है. कई इलाकों पंडित पंत मार्ग, जनपथ और सिविल लाइन्स का वीडियो शोयर किया है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी.
केरल के कई शहरों के लिए अलर्ट
उधर, आईएमडी ने सोमवार को केरल के मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट और एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और आंधी के कारण केरल के छह जिलों में स्कूल और कॉलेज 15 जुलाई को बंद रहेंगे.
दिल्ली के लिए भी अलर्ट?
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने एएनआई को बताया, ‘मानसून आज से नीचे की ओर बढ़ रहा है. हम आने वाले दिनों के लिए तटीय कर्नाटक, केरल और कोंकण गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं. वहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी. दिल्ली के लिए कोई अलर्ट नहीं है.’
क्या है IMD का प्रेडिक्शन?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र (maharashtra) के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने रत्नागिरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, अमरावती, वर्धा और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई, ठाणे, पालघर और धुले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है
केरल के लिए क्या है अनुमान?
तटीय राज्य केरल (Kerala) के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश होने की बात कही है. जहां मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट तो वहीं एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की में भी झमाझम बारिश का अनुमान है.
‘शिफ्ट हो रहा है मानसून’
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने रविवार (14 जुलाई, 2024) को कहा, ‘मानसून अब शिफ्ट होने लगा है. दिल्ली में हल्की बारिश की स्थिति देखने को मिल सकती है और तटीय राज्य कर्नाटक, केरल और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट है. आने वाले दिनों में भी मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है.’
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में फिलहाल बारिश की स्थिति नहीं है लेकिन इनके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में बारिश होगी. जिन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई उसमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं. रविवार (14 जुलाई, 2024) को टोंक, नागौर और चूरू में बारिश हुई.