Home Blog Rohit Sharma ODI-Test Retirement: अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा? टी20 के बाद वनडे...

Rohit Sharma ODI-Test Retirement: अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा? टी20 के बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट को भी, रिटायरमेंट पर हिटमैन ने तोड़ी चुप्पी…

0

Rohit Sharma ODI-Test Retirement: Will Rohit Sharma say goodbye? After T20, ODI and Test cricket too, Hitman broke silence on retirement…

नईदिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. 29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में भी यह खिताब जीता था. भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट करियर पर भी ये बड़ी बात की जा रही है.

Ro No- 13047/52

दरअसल, रोहित शर्मा 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कितने सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं ये सबसे बड़ा सवाल है. रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे. हालांकि अब रोहित ने साफ कर दिया है कि वो हाल-फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और फैन्स उन्हें अभी खेलते हुए देखेंगे. रविवार को डलास में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया था. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है. रोहित ने कहा, ‘मैंने अभी कहा. मैं इतनी दूर तक नहीं सोचता. इसलिए निश्चित से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे.’

2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को अब तक आयोजित हर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होने का अनूठा गौरव प्राप्त है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय ख‍िलाड़ी के ल‍िहाज से सबसे ज्यादा रहे. रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल कर‍ियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 12 विकेट भी हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट और 32.08 के एवरेज से से 417 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के कुल 257 मैचों में रोहित ने 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 29.72 और स्ट्राइक रेट 131.14 का है.

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे. रोहित टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हराया. इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की.

जय शाह ने की भविष्यवाणी, भारत रोहित की कप्तानी में…

उसके बाद एक इवेंट में टी20 विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी करने वाले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक और ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे। भारत इसे जीतेगा भी। रोहित टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हराया। इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई।

टी20 विश्व कप में जीत के बाद रोहित ने लिया था संन्यास

रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की। इस बीच अमेरिका में एक इवेंट के दौरान वनडे और टेस्ट भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे।

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

• 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत

• 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट

• 383 चौके, 205 छक्के

रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर

• 262 मैच, 10709 रन, 49.12 एवरेज

• 31 शतक, 55 अर्धशतक, 91.97 स्ट्राइक रेट

• 994 चौके, 323 छक्के

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

• 59 मैच, 4137 रन, 45.46 एवरेज

• 12 शतक, 17 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट

• 452 चौके, 84 छक्के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here