Home Blog Virat Kohli को लेकर जो कहा Amit Mishra ने उससे फैंस को...

Virat Kohli को लेकर जो कहा Amit Mishra ने उससे फैंस को लग सकता है बुरा! और रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे,

0

Fans may feel bad about what Amit Mishra said about Virat Kohli! And he praised Rohit Sharma a lot,

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया। अमित मिश्रा ने रोहित (Rohit Sharma) से विराट की तुलना की और कहा कि किंग कोहली पहले से बहुत बदल गए हैं।
कोहली की कप्तानी में 9 टेस्ट खेलने वाले अमित मिश्रा ने ये दावा किया है कि उनका और विराट का बॉन्ड समय के साथ कमजोर होता चला गया। उन्होंने साथ ही ये कहा कि कोहली ने अपने करियर के आगे बढ़ने के साथ फेम और पैसा हासिल किया, जिससे उनके स्वभाव में बदलाव हुआ।

Ro No- 13047/52

Amit Mishra ने Virat Kohli और Rohit Sharma को लेकर कही ये बात

दरअसल, भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मट से रिटायरमेंट का एलान किया। उनके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से विदाई ले ली। वहीं, हाल ही में यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो में जब अमित मिश्रा से ये सवाल कि क्या वह मौजूदा क्रिकेटर के लिए बराबर का सम्मान करते है।

इस पर अमित ने कहा,

”मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रख सकता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं। मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिला हूं, तो वह बिल्कुल पहले जैसे है। तो क्या आप उनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से जो स्थिति के अनुसार बदल जाता है?”

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा कि मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने बात करना लगभग बंद कर दिया था। जब आपको प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है, तो वे सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। मैं उनमें से कभी नहीं था। मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह थे 14, जब वह समोसा खाते थे, जब उन्हें हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी, लेकिन चीकू और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है, जब भी वह मुझसे मिलते हैं, तो वह बहुत सम्मानजनक होते हैं, लेकिन अब यह पहले जैसा नहीं है।

रोहित शर्मा की तारीफ

अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब मैं रोहित से पहली बार मिला, तब भी वो वैसे ही थे। आज भी मिलता हूं, तो वैसे ही हैं।”

विराट कोहली से जुड़ा बड़ा खुलासा

जब अमित मिश्रा से विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया, “मैंने विराट कोहली में काफी बदलाव देखा। बीच में बहुत ज्यादा था। हमारी बातचीत ना के बराबर थी। वो फेम और ताकत (कप्तानी) तो थी। 100 प्रतिशत थी। जब आपके पास वो ताकत आती है, तो आपको लगता है कि हर शख्स आपसे मतलब के लिए बातचीत करना चाहता है।”

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर क्या बोले?

जब शुभमन गिल को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर सवाल पूछा गया तो, अमित मिश्रा ने कहा, “मैं उन्हें कप्तान नहीं बनाऊंगा। मैंने उसे अभी आईपीएल में ही देखा है। वह नहीं जानते कि कप्तानी कैसे करनी है। उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है। भारतीय टीम में हो, तो इसलिए कप्तान बना दो… ऐसा नहीं होना चाहिए।”

कप्तान बदलेगी लखनऊ सुपर जायंट्स!

अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से आईपीएल खेलते हैं। उनके मुताबिक टीम अगले साल केएल राहुल (KL Rahul) से बेहतर कप्तान जरूर देखेगी।

अमित मिश्रा का इंटरनेशनल करियर

अमित मिश्रा के इंटरनेशनल करियर को देखें, तो उन्होंने 22 टेस्ट में 76 विकेट चटकाए, जबकि 36 वनडे मुकाबलों में 64 शिकार किए। इसके अलावा 10 टी20 मुकाबलों में इस स्पिनर ने 16 विकेट अपने नाम किए। मिश्रा टेस्ट फॉर्मेट में 4 फिफ्टी की मदद से 648 रन भी बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here