Bank Holidays 2024: Bank holiday, know why banks will remain closed on Wednesday 17th July
कल बुधवार, 17 जुलाई 2024 को देश के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि RBI ने कल बैंकों को किस कारण से बंद रखा है। भारत में सभी बैंक राष्ट्रीय, सार्वजनिक, राज्य की छुट्टियों, सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। अब कल बुधवार को RBI ने बैंकों की छुट्टी कर रखी है। आइए जानते हैं कल किस त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
बुधवार को क्यों बंद होंगे बैंक?
बुधवार, 17 जुलाई 2024 को देशभर में मुहर्रम, आशूरा, यू तिरोट सिंग दिवस जैसे त्योहार हैं जिनके कारण बैंक पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा जैसे सभी राज्यों में बंद रहेंगे।
17 जुलाई को है बैंकों की छुट्टी
मुहर्रम: इस्लामी वर्ष यानी हिजरी वर्ष का पहला महीना है। हिजरी वर्ष का आरंभ इसी महीने से होता है। इस महीने को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है। अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने इस मास को अल्लाह का महीना कहा है। आशूरा इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम की दसवीं तारिख को कहते हैं।
तिरोट सिंग दिवस: 17 जुलाई को हर साल तिरोट सिंग दिवस मनाया जाता है। यह त्योहार तिरोट सिंह के सम्मान में मनाया जाता है, जो मेघालय के स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1800 के दशक में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया था। इस दिन भारतीय राज्य मेघालय में लोकल पब्लिक हॉलिडे होता है।
इन राज्यों में बंद रहेंगे सभी बैंक
बुधवार को त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी, तमिलनाडु, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, यूपी, बंगाल, नई दिल्ली, पटना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार 16 जुलाई को हरेला के अवसर पर उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि हरेला एक हिंदू समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है, जो पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में मनाया जाता है.
इस महीने आने वाली छुट्टियां
17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा.
21 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
27 जुलाई को महीने का चौथे शविवार को पड़ रहा है.
28 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
छुट्टियों के दिन जारी रहेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि जुलाई महीने में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इनमें से 7 छुट्टियां 1 से लेकर 15 तारीख के बीच पड़ चुकी है. जबकि 5 छुट्टियां आने वाले दिनों में पड़ने वाली हैं. ऐसे में बैंक से जानें से पहले आप को एक बार जरूर छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए. हालांकि अवकाश वाले दिन आप एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.