Achanakmar Tiger Reserve management is continuously taking action against illegal encroachment and clearance
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण विरोधी & निर्मुक्तिकरण की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु मानसून के पूर्व और पश्चात ग्रामीणों के साथ और वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से भी अतिक्रमण हटाने में वन विभाग का लगातार सहयोग किया जा रहा है। आपको बतादे की अचंकमार टाइगर रिज़र्व वन्यप्रानी विचरण की दृष्टि से अति संवेदन शील क्षेत्र हैं । अवैध अथिक्रमण से वन एवं वन्यजीव के सुरक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं । इसीलिए अवैध अधिक्रमणि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक हैं । विदित हो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सुरही और लोरमी बफर वन परिक्षेत्र के कुछ परिसर ऐसे है जहां एटीआर के 13 गांव के ग्रामीण निवासरत है। इन्ही गांवो से संबंधित कुछ वन क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर अवैध अतिक्रमण की कोशिश की जाती है, किंतु एटीआर प्रबंधन और संयुक्त वन प्रबंधन समिति समस्त गाँव में स्थानीय ग्रामीणों के जनसहयोग से यह प्रयास लगातार विफल किया जाता रहा है। इसी क्रम में हाल ही में सुरही परिक्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को विफल कर सहायक संचालक संजय लूथर और परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार वीजेंद्र के नेतृत्व में ट्रैक्टर जब्त किया गया, वही लोरमी बफर परिक्षेत्र के बोइराहा और मंजूरहा सर्किल अंतर्गत अतिक्रमण के प्रयास को सहायक संचालक मानवेंद्र एवं परिक्षेत्र अधिकारी विजय साहू द्वारा विफल किया गया और हल आदि सामग्रियों को जब्ती की गई। फिल्ड डायरेक्टर मनोज पांडे और डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेश के निर्देशन और मार्गदर्शन में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही एवं मनसून पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। इस हेतु निरेदशानुसार एटीआर के अंतर्गत आने वाले सभी 25 गांवो में राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से ATR प्रबंधन के मैदानी अमलों के द्वारा लगतार बैठको का आयोजन किया जा रहा है और संयुक्त वन प्रबंधन समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों के जनसहयोग के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग एवं सघन गश्ती किया जा रहा हैं तथा किसी के बहकावे में आकर अवैध अतिक्रमण नही करने की समझाइश दी जा रही है। ATR प्रबंधन द्वारा जनसामान्य से कही भी अवैध अधिक्रमणि संबंधित प्रयास के संबंध में तत्काल सूचना देने हेतु आग्रह किया हैं ।