Home Blog रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में जब ट्रंप ने हमले को किया याद,...

रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में जब ट्रंप ने हमले को किया याद, ‘भगवान ने मुझे बचाया’, फिर बोले- अगर मैं गर्दन न हिलाता तो…

0

When Trump remembered the attack in the Republican Party convention, ‘God saved me’, then he said- If I had not moved my head…

मिल्वौकी। Donald Trump attack अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राजनीति चरम पर है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने के बाद से बाइडन और उनका प्रशासन बैकफुट पर है। इस बीच हमले के बाद ट्रंप एक बार फिर सबके सामने आए हैं।
दरअसल, मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन ट्रंप मंच पर छा गए। बटलर- पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान गोली लगने के बाद ट्रंप अपने दाहिने कान पर पट्टी बांधे हुए नजर आए। ट्रंप पर स्टेज पर आए तो ‘यूएसए, यूएसए’ के ​​नारे लग रहे थे और राष्ट्रगान ‘गॉड ब्लेस अमेरिका’ बज रहा था।

Ro No- 13047/52

चार महीने में हम जीतेंगे

डोनाल्ड ट्रम्प ने इसके बाद औपचारिक रूप से 2024 में व्हाइट हाउस के लिए चुनाव लड़ने के आह्वान को स्वीकार किया। ट्रंप ने कहा,

मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं, आधे अमेरिका का नहीं, क्योंकि आधे अमेरिका के लिए जीतने से कोई जीत नहीं होती। इसलिए, आज रात मैं पूरे विश्वास के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को गर्व से स्वीकार करता हूं। 4 महीनों में हमें एक अविश्वसनीय जीत मिलेगी। हम सभी धर्मों, लोगों और पंथों के लिए शांति और समृद्धि का एक नया युग शुरू करेंगे।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ओर से एकता का संदेश उनकी पिछली रैलियों से एक उल्लेखनीय बदलाव है, जिसमें मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन की कड़ी आलोचना की गई थी।

मेरे साथ भगवान थे…

ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हत्या के प्रयास के बारे में बात करते हुए कहा कि बटलर में उस दिन भगवान ने ही उन्हें बचाया था। उन्होंने कहा, “मैं इस शाम की शुरुआत शनिवार को मेरी रैली में हत्या के प्रयास के बाद अमेरिकी लोगों द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करके करना चाहता हूं। हत्यारे की गोली मेरी जान लेने के एक चौथाई इंच के अंतर से रह गई। मैं सुरक्षित महसूस कर रहा था क्योंकि मेरे साथ भगवान थे। गोलियां हम पर बरस रही थीं, लेकिन मैं शांत था। अगर मैं गर्दन नहीं हिलाता तो शायद बचता भी नहीं।”

जब पता लगा कि गोली लग गई है…

ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में हुए उस हमले को याद करते हुए कहा कि जब मुझ पर गोली चली. मैंने खुद से पूछा कि ये क्या था? मैं जल्दी समझ गया था कि यह सिर्फ गोली है. मैंने कान पर अपना हाथ रखा और तुरंत नीचे झुक गया. वहां खून ही खून था. हर जगह खून था. मैं जान गया कि हम पर हमला हुआ है. वहां लगातार गोलियां चल रही थीं. सीक्रेट सर्विस के एजेंट मुझे बचाने के लिए तुरंत दौड़े. लेकिन ईश्वर मेरे साथ था, इसलिए मैं बच गया.
ट्रंप ने कहा कि सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के बीच मैंने खुद को सुरक्षित महसूस किया. लेकिन भीड़ को लगा कि मैं मर गया हूं. इस वजह से वे लोग वहां से हिले नहीं. अगर मैं पहली गोली चलने से तुरंत पहले मुड़ता नहीं तो गोली सीधे मेरे सिर में लगती और आज मैं आपके बीच नहीं होता. वहां मौजूद लोग मेरे साथ थे. उन्होंने ही तुरंत स्नाइपर को पहचान लिया. कोई भगदड़ नहीं मची. बहुत से लोगो की जिंदगियां बची. लेकिन एक शख्स की जान चली गई.
इस दौरान ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में मारे गए शख्स कोरी कॉम्पेराटोर के लिए एक मिनट का मौन रखने को कहा. ट्रंप ने कहा कि मैं आप लोगों से हमारे दोस्त कोरी की याद में एक मिनट का मौन रखने को कहता हूं. दूसरों के लिए अपनी जान देने से बेहतर कुछ नहीं है. यही खूबी अमेरिका को इस अंधेरे समय में एकजुट करने का काम करती है.

आधे अमेरिका का नहीं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा

मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि आज से चार महीने बाद हम बेहतरीन जीत हासिल करेंगे. मैं आधे अमेरिका का नहीं बल्कि पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने जा रहा हूं. इसलिए आज पूरे विश्वास और गर्व के साथ मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकार करता हूं.
उन्होंने कहा कि मैं विश्वास, ताकत और उम्मीद के संदेश के साथ आज आपके सामने खड़ा हूं. हम शानदार जीत हासिल करने जा रहे हैं और अगले चार साल बेहतरीन होने जा रहे हैं. हम मिलकर देश के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और वर्ग की सुरक्षा, समृद्धि और आजादी के नए युग की शुरुआत करेंगे. हमारे समाज में विभाजन और असहमति के इन जख्मों को जल्द भरना होगा.

महंगाई और अवैध इमिग्रेशन को खत्म करेंगे

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और अवैध इमिग्रेशन की समस्या को खत्म करेंगे. हम अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए दीवार बनाएंगे क्योंकि ये लोग हमारी नौकरियां छीन रहे हैं. रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करेंगे. ये युद्ध मेरे राष्ट्रपति पद पर रहते कभी नहीं हुए. मैं इस देश के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं.
उन्होंने कहा कि देश के 10 राष्ट्रपतियों से ज्यादा नुकसान बाइडेन ने किया है. उन्होंने इस देश को इतनी क्षति पहुंचाई है, जिसकी देश कल्पना भी नहीं कर सकता. अगर डेमोक्रेट्स देश को एकजुट करना चाहते हैं तो उन्हें बीते आठ साल से चल रहे विचहंट को बंद करना होगा. इससे हमारे देश को नुकसान हो रहा है. हमें अमेरिका को दोबारा से महान बनाने के लिए काम करना होगा.

जेडी वेंस मेरा नया दोस्त

इस दौरान ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मैं मेरे नए दोस्त जेडी वेंस के साथ मिलकर लड़ूंगा. वह देश के अगले उपराष्ट्रपति हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे इस मिशन में अब कोई नहीं रोक सकता. हम ना ही झुकेंगे और ना ही टूटेंगे, फिर चाहे कोई भी चुनौती हमारे सामने आ जाए. हम हमारे लोगों, परिवार और इस देश के लिए लड़ेंगे.

हम भारी टैक्स कटौती करेंगे

ट्रंप ने कहा कि हम सत्ता में आने के बाद आपको राहत देने के लिए बहुत बड़ी टैक्स कटौती करने जा रहे हैं. हम इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते वर्चस्व को खत्म करेंगे और वापस कार मैन्युफैक्चरिंग का दौर लेकर आएंगे. हम अमेरिका में कारों के इंपोर्ट पर भारी टैक्स लगाएंगे. हम किसी भी मुल्क को अपने यहां आकर पैसों की लूट नहीं करने देंगे. हम हमारे दक्षिणी सीमाओं की रक्षा करेंगे.
वहीं, ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का जिक्र करते हुए कहा कि किम हमसे दोबारा मिलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वह मुझे याद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here