Home Blog Jammu Kashmir News: छत पर मिला ग्रेनेड, पुंछ के आवासीय क्वार्टर की...

Jammu Kashmir News: छत पर मिला ग्रेनेड, पुंछ के आवासीय क्वार्टर की इलाके में मचा हड़कंप; सर्च ऑपरेशन जारी

0

Jammu Kashmir News: Grenade found on the roof, panic in the residential quarters of Poonch; search operation continues

पुंछ। राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ के (Grenade Found in Poonch) आवासीय क्वार्टर की छत पर गुरुवार करीब आठ बजे एक पुराना ग्रेनेड बरामद हुआ। पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में लेकर नजदीकी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Ro No- 13047/52

पुलिस ने कब्‍जे में लिया ग्रेनेड

अस्पताल की स्टाफ नर्स गुलफाम ने बताया कि शाम में करीब पांच से छह बच्चे छत पर खेल रहे थे, तभी उन्हें कोई वस्तु दिखाई दी तो उन्होंने इसकी जानकारी दी। उसके बाद हमने सुरक्षा गार्ड को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया।

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर में आतं‍की हमलों का सिलसिला जारी है। पिछले एक महीने में सात के करीब हमले हो चुके हैं। वहीं सेना के जवानों ने गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात स्‍पेशल टीम

जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमलों को देखते हुए सेना ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी है। जम्‍मू-श्रीनगर हाईवे पर स्‍पेशल पुलिस फोर्स तैनात की गई है। चप्‍पों-चप्पों पर पुलिस की पैनी नजर है। हर जवान के पास बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और असॉल्‍ट राइफल होंगी। इसके साथ ही पुलिस ने क्राइसिस रिस्पांस टीम (सीआरटी) का भी गठन किया है।

ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप

सरकारी क्वार्टर में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके बच्चे छत पर खेल रहे थे, तभी उन्होंने वहां जिंदा हैंड ग्रेनेड देखा। उसे देखकर सभी घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम डीएसपी हेड क्वार्टर पंकज सूदन के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को तुरंत घेर लिया गया।हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक विशेषज्ञों को बुलाया गया और ये पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई कि विस्फोटक छत पर कैसे पहुंचा।पुलिस सूत्रों ने कहा कि किसी ने ग्रेनेड फेंका और भाग गया, लेकिन ये फटा नहीं।पुलिस ने इलाके के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। हालांकि इलाके अस्पताल और सरकारी क्वार्टर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

आपको बता दें कि बीते सोमवार की शाम को आतंकियों ने सेना के ऊपर हमला किया था, जिसमें हमारे 5 जवान शहीद हो गए।जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई । काश्तीगढ़ के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ रात करीब 2 बजे से ऑपरेशन जारी था। घेराबंदी में फंसने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। आतंकवादी पहाड़ की ऊंचाइयों पर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें घेर लिया

मकान मालिक ने पुलिस को दी जानकारी

जिला अस्पताल क्वार्टर की छत पर मिले कथित ग्रेनेड पर निवासी गुलफाम का दावा है, “मैं जिला अस्पताल क्वार्टर में रहती हूं और यहीं काम भी करती हूं। हमारे और पड़ोसी के बच्चे छत पर खेल रहे थे। मैं खाना बना रही थी और बच्चे आ गए।” हम नीचे दौड़े और कहा कि छत पर कुछ पड़ा हुआ है, हमने देखा कि वहां कोई भारी चीज पड़ी है। मैंने सुरक्षा अधिकारियों को भी बुलाया क्योंकि मुझे लगा कि यह उससे संबंधित कुछ होगा पुलिस भी आई और कहा कि यह एक ग्रेनेड था। वे इसे अपने साथ ले गए। यह शाम के लगभग 7-7.30 बजे थे… हमारी छतों की सीढ़ियाँ बाहर से हैं… पुलिस टीम के साथ आई और ग्रेनेड ले गई।

राजौरी जिले में गोलीबारी

इसके अलावा, बुधवार देर रात राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन वहां कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here