Hardik Pandya and Natasa Stankovic: When did love blossom and when did the rift develop between Hardik and Natasha, know the whole story
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक कंफर्म हो गया है. इन दोनों सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें पहले ही आ रही थीं. लेकिन पुष्टि अब हुई है. पांड्या और नताशा के रिश्ते में 5 अहम पॉइंट्स रहे हैं. इन दोनों का एक बेटा भी है, जो कि तलाक के बाद दोनों के साथ रह सकता है. यह आपसी सहमति के साथ फैसला लिया गया है.
हार्दिक और नताशा के रिश्ते में खटास कब से शुरू हुई, इसको लेकर पुख्ता जानकारी तो नहीं है. लेकिन इन दोनों के तलाक की खबरें इसी साल मई से आने लगी थीं. पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद दिल का दर्द भी बयां किया था. वे बुरी तरह रोए थे. पांड्या की वाइफ नताशा आईपीएल 2024 के दौरान एक बार भी उनके साथ नजर नहीं आईं.
इस बात की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं। लेकिन इस पर कुछ भी आधिकारिक नहीं आ रहा था। पांड्या और नताशा के निजी जीवन की कुछ घटनाओं से इस बात का अंदाजा तो लग गया था कि दोनों अलग हो गए हैं जिस पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है। इन दोनों के रिश्तों में कब क्या हुआ बताते हैं आपको।
1. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और नताशा की मुलाकात 2018 में एक पार्टी में कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती पनपी और फिर प्यार में बदल गई।
2. कोविड के दौरान पंड्या ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से तहलका मचा दिया। उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि क्रूज पर उनकी और नताशा की सगाई हो गई है।
3. दोनों की शादी अभी तक हुई नहीं थी। लेकिन इस बीच दोनों माता-पिता बन गए। दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने अगस्तय रखा।
4. दोनों की शादी भी हो गई। साल 2023 में दोनों ने दो बार शादी की। पहले हिंदू रिती रिवाज से शादी हुई। फिर इसके बाद ईसाई रिती रिवाज से शादी हुई। ये इसलिए हुआ क्योंकि नताशा सर्बिया की हैं और क्रिश्चियन हैं। इस शादी पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
5. शादी के बाद तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी साल मई में दोनों के अलग होने की खबरें आई जिसका कारण नताशा का अपने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम हटा लेना था। इतना ही नहीं, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पांड्या के साथ के कई पुराने फोटोज डिलीट कर दिए।
6. इसी दौरान आईपीएल भी चल रहा था। आमतौर पर नताशा आईपीएल या टीम इंडिया के मैचों में हार्दिक को चीयर करती दिखाई देती थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था और इसी कारण इन दोनों की अलगाव की खबरों को और तूल मिल गया।
7.टी20 वर्ल्ड कप के दौरान और जीत के बाद भी नताशा ने हार्दिक को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट किया और न ही उनके साथ नजर आईं। हार्दिक इस दौरान अनंत अंबानी की शादी में दिखे लेकिन नताशा नदारत थीं।
8. कई दिनों तक राज को राज रखने के बाद हार्दिक और नताशा ने गुरुवार यानी 18 जुलाई को बता दिया की दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।
कुछ ऐसे हुई थी नताशा और हार्दिक की मुलाकात
हार्दिक और नताशा का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। दोनों पहली बार 2018 में एक नाइट क्लब में मिले थे। इन दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स हैं। हार्दिक पांड्या ने 6 साल पहले अपने बर्थडे की एक पार्टी होस्ट की थी, इसी पार्टी में दोनों के बीच मुलाकात हुई थी।
2020 में किया था शादी का ऐलान
दोनों ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी। इस बात की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ही दी थी। इसके बाद दोनों ने 31 मई, 2020 को शादी कर ली थी। उसी साल उनके बेटे अगस्त्य का 30 जुलाई 2020 को जन्म हुआ। बता दें कि नताशा ने ‘सत्याग्रह’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो बिग बॉस-8′ और ‘नच बलिए-9’ में भी नज़र आ चुकी हैं। वो बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में भी दिखाई दी थी।
आईपीएल के बाद से ही ये खबरें आ रही थी सामने
आईपीएल के समय से दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही थी। उस समय कहा जा रहा था कि दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। इन खबरों को तब और ज्यादा हवा मिली थी, जब नताशा ने अपने सोशल मीडिया से शादी की तस्वीरें हटा दी थीं। हालांकि बाद में उन्होंने इन तस्वीरों को फिर से रीस्टोर कर लिया थ। लेकिन इसके बाद भी दोनों पब्लिक प्लेस पर साथ नहीं नजर आ रहे थे।