Home Blog दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित; माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, बैंकों पर भी...

दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित; माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, बैंकों पर भी पड़ा असर

0

Airline services affected across the world; Microsoft server crashes, banks also affected

भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. स्पाइसजेट और इंडिगों ने भी इसी तरह की तकनीकी समस्या का हवाला दिया है. सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर पड़ा है.

Ro No - 13028/44

कहा जा रहा है कि साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से सेवाएं ठप हैं. एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक-आउट सिस्टम ठप हो गए हैं. बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है. इससे सबसे ज्यादा अमेरिकी विमान सेवा पर असर पड़ा है. अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है. इसकी वजह से नॉन इमरजेंसी कॉल सेंटर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर का कहना है कि देश में शुक्रवार दोपहर बड़े पैमाने पर कई कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

US की फ्रंटियर एयरलाइन सबसे ज्यादा प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी की वजह से अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइन सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. फ्रंटियर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि सर्वर में आई समस्या की वजह से 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई है. 200 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है. इस गड़बड़ी के चलत अमेरिकी इमरजेंसी सर्विस भी प्रभावित हुई है.

हम सेवाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं- माइक्रोसॉफ्ट

सर्वर में गड़बड़ी पर माइक्रोसॉफ्ट का बयान सामने आया है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हम सेवाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं. हम इस मुद्दे से अवगत हैं. हमने कई टीमों को लगाया है. हम इसके कारणों का पता लगा रहे हैं.

भारत में इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट सिस्टम प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भारत समेत दुनिया भर में उड़ानें रद्द और देरी हुईं। इस दिक्कत की वजह से कई एयरलाइनों पर असर पड़ा है। कई फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करके उतारना पड़ा है। भारत में दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हुई है।

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो (IndiGo), अकासा (Akasa) और स्पाइसजेट (SpiceJet check-in) की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अकासा एयरलाइंस ने कहा है कि उनकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा, “हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ बुनियादी ढांचे के मुद्दों के कारण, बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग मैनेजमेंट सर्विस सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here