The accused of a deadly attack over a minor dispute is in the custody of Masturi Police
मस्तूरी–मस्तूरी थाना क्षेत्र के रवि शंकर बरगाह पिता बुधराम बरगाह उम्र 30 वर्ष निवासी लिमतरा पहरी पारा ने थाना मस्तूरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 9/7/24 के रात में धन लाल साहू को तालाब में शौच करने से मना करने पर धन लाल साहू अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार टंगिया से रवि शंकर बरगाह को हत्या करने की नियत से कंधा में जानलेवा हमला किया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।आरोपी की लगातार मस्तूरी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि फरार आरोपी अपना सामान लेकर ऑटो से भागने की तैयारी में है। जिस पर आरोपी का मस्तूरी पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगिया को जप्त किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी अवनीश पासवान, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक प्रेम बंजारे, मिथलेश सोनवानी, देव सहाय जायसवाल एवम थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।