UP News: A young man’s neck was cut with a sharp weapon, in front of the police station in Ballia, he was killed in a battle for supremacy
बलिया। बदमाशों ने शनिवार सुबह कोतवाली के ठीक सामने बांसडीह मिरीगिरी टोला के रोहित पांडेय को दौड़ाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हमले में रोहित का साथी शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश हथियार (टांगी) मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
दिनदहाड़े हुई वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर सात नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले में गंभीरता से न लेने पर कोतवाली में तैनात सिपाही धीरज और असलम को निलंबित कर दिया। बांसडीह के मिरीगिरी मोहल्ला निवासी रोहित पांडेय और रोहित यादव उर्फ राइडर के बीच बाजार पर अपना दबदबा कायम करने को लेकर जंग छिड़ी हुई थी।
दोनों गुट इससे पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके थे। शनिवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों गुट फिर आमने-सामने आ गए। रोहित पांडेय के साथ शुभम और आर्यन, जबकि रोहित यादव के साथ हथियारों से लैस शेखर यादव सहित कई युवक थे।
22 साल के युवक की सरेआम हत्या
बलिया के रहने वाले 22 साल के रोहित पांडेय की सरेआम हत्या कर दी गई। ये पूर वारदात पुलिस स्टेशन के सामने होता रहा और पुलिस वालों को भनक तक नहीं लगी। वारदात से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने लाठियां फटकारी। पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका है। रोहित यादव सहित 8 नामजद है।
पुलिस ने कही ये बात
इस संबंध में बलिया पुलिस ने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया है, और परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है।’