Welcome to hell, not the city, but to Panchayat in hell” Councillor Arun Vasam’s sharp reaction to the news: BJP’s development failed in 15 years
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – भोपालपटनम विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित “नगर नहीं नरक पंचायत में आपका स्वागत है”शीर्षक से प्रकाशित खबर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भोपालपटनम नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के युवा पार्षद अरुण वासम ने कहा कि भोपालपटनम को वर्ष 2009 में नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ किंतु दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में लगातार 15 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज रहने के बावजूद भी नगर विकास की ओर शासन का ध्यान नहीं रहा। 15 वर्षों की भाजपा सरकार में नगर की समस्याएं जस की तस बनी रही तत्कालीन भाजपा विधायक महेश गागडा ने भोपालपटनम नगर पंचायत के विकास की चिंता कभी नहीं किया जबकि महेश गागड़ा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था लेकिन उन्होंने भोपालपटनम के सर्वांगीण विकास की पहल कभी नहीं किया यही वो वजह है कि भोपालपटनम विकास की राह में पिछड़ रहा पार्षद अरुण वासम ने कहा कि वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही क्षेत्रीय ऊर्जावान विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में भोपालपटनम विकास की ओर अग्रसर हुआ विधायक विक्रम मंडावी ने नगर पंचायत भोपालपटनम को मिनी खेल स्टेडियम, इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम, जिम, सीसी, सड़क सीसी नाली, पुल पुलिया, हाई मास्क लाइट सहित अनेको सौगाते देकर नगर का चहुमुखी विकास मे अपना योगदान दिया। अरुण वासम ने आगे कहा कि भोपालपटनम की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर कभी भरोसा किया ही नहीं यही कारण है कि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर हमेशा कांग्रेस पार्टी का ही प्रत्याशी निर्वाचित हुआ है।अरुण ने यह भी कहा कि विगत वर्ष संपन्न हुए नगर पंचायत चुनाव में भोपालपटनम के देवतुल्य मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के 15 पार्षदों की ऐतिहासिक जीत दिलाकर भा.ज.पा. का सूपड़ा ही साफ़ कर दिया।