Before going to Sri Lanka, it was finally revealed, why Suryakumar Yadav was made the captain instead of Hardik Pandya?
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 से विदाई ले ली। इसके बाद ये चर्चा तेजी से होने लगी कि अब कौन टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेगा, जिसके लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव का नाम रेस में सबसे आगे लिया जाने लगा, लेकिन बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारत की स्क्वाड का एलान करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी।
ऐसे में हर कोई इस बात से हैरान हुआ कि क्यों हार्दिक के पास ज्यादा अनुभव होने के बावजूद उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई। हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agrakar) ने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्हें बताया कि क्यों हार्दिक की जगह सूर्या को कप्तान के लिए चुना गया?
Gautam Gambhir Press Conference: क्यों Suryakumar Yadav को बनाया गया भारत का T20I कप्तान?
दरअसल, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। बीसीसीआई ने सूर्या को क्यों कप्तान के लिए चुना ये सवाल बतौर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Press Conference) की पहली प्रेस कॉन्फेंस में पूछा गया।
इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा,
”कप्तान हो होना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेला। इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाया। जहां तक हार्दिक की बात है वो हमारी टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस एक समस्या रही है। हम चाहते हैं कि उनका प्रदर्शन अच्छा करें। हम चाहते हैं कि वह अच्छा करें। सूर्यकुमार के पास कप्तानी के लिए जरूरी काबिलियत थीं।”
अगरकर ने आगे कहा कि अभी दो साल का मय है। हमें लगता है कि इस दौरान हम हार्दिक को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। अगर किसी का रोल बदलता है तो हम बात करते हैं।
हार्दिक पंड्या को लेकर क्या बोले अगरकर
वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बारे में अगरकर ने कहा, ‘हार्दिक जैसा स्किल सेट और फिटनेस मिलना मुश्किल है. हमें थोड़ा और समय मिला है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं.’ अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस एक बड़ी चुनौती थी और हम ऐसा कोई व्यक्ति चाहते थे जो अक्सर उपलब्ध रहे.’ उन्होंने आगे कहा, “हमने ड्रेसिंग रूम से भी आम राय ली है.’ वहीं पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल की अनदेखी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, ‘जब केएल को हटाया गया था तो मैं वहां नहीं था.’
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद वनडे 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पिछले महीने वेस्टइंडीज में भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.
सूर्यकुमार यादव क्यों बने कप्तान?
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही पहला सवाल कप्तानी को लेकर ही पूछा गया। इसका जवाब अजित अगरकर ने दिया। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। वह अभी भी बेस्ट खिलाड़ी हैं। हमें ड्रेसिंग रूम से भी फीडबैक मिला है। हमें लगता है कि सूर्या में एक अच्छा कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी गुण हैं। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो ज्यादातर मौकों पर उपलब्ध रहे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, सूर्या में कप्तान बनने के लिए सभी जरूरी गुण मौजूद हैं।’
फिटनेस की वजह से पिछड़े हार्दिक
अजित अगरकर की बातों से साफ था कि हार्दिक पंड्या खराब फिटनेस की वजह से पिछड़ गए। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- हार्दिक हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उनके जैसे स्किल पाना मुश्किल है। फिटनेस एक ऐसी चीज है जिससे वह जूझते रहे हैं। चयनकर्ता के तौर पर यह मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे सोच यह थी कि हम किसी ऐसे को चाहते हैं जो अधिक उपलब्ध रह सके।’