Home Blog Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: विधानसभा का मानसून सत्र की कार्यवाही,...

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: विधानसभा का मानसून सत्र की कार्यवाही, दिवंगतों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई

0

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: Proceedings of the monsoon session of the Legislative Assembly began with tribute to the departed

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सत्र की पहली बैठक के प्रारंभ में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह ने परंपरा के अनुसार निधन का उल्‍लेख किया है। अविभाजिम मध्‍य प्रदेश विधानसभा के सदस्‍य रहे मकसूदलाल चंद्राकर और लक्ष्‍मी प्रसाद पटेल, मध्‍य प्रदेश विधानसभा के सदस्‍य अमीन साय, अंगतुराम कश्‍यप और छत्‍तीगसढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्‍य अग्नि चंद्राकर के निधन का स्‍पीकर ने उल्‍लेख किया है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सबसे पहले राष्‍ट्रगान और छत्‍तीसगढ़ राजकीय गीत हुआ। इसके बाद स्‍पीकर ने निधन का उल्‍लेख करते हुए सदस्‍यों का संक्षिप्‍त जीवन परिचय पढ़ा।

Ro.No - 13207/159

पेश होगा अनुपूरक बजट

बता दें कि मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होगी। राज्य सरकार आज अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। सत्र के पहले ही दिन विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण मामले में काम रोको प्रस्ताव लाकर साय सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

यह सत्र के पांचों दिन हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र के दौरान 966 तारांकित और अतारांकित सवाल लगाए गए हैं। इसके अलावा करीब 30 से अधिक ध्यानाकर्षण लग चुके हैं। विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने इस बार सरकार को घेरने की अलग रणनीति बनाई है। इससे पहले विधानसभा परिसर में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। पहले दिन ही विपक्ष काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here