Home Blog CG News Hindi: ट्यूशन जा रहे बच्चे रेस्क्यू कर बचाये गए,NMDC का...

CG News Hindi: ट्यूशन जा रहे बच्चे रेस्क्यू कर बचाये गए,NMDC का डेम टूटा, मची तबाही, कलेक्टर बोले…

0

CG News Hindi: Children going to tuition were rescued, NMDC dam broke, causing devastation, Collector said…

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल पहाड़ी में एनएमडीसी द्वारा निर्मित एन-1 बी डेम जिले में अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण अनेक घर बाढ़ की चपेट में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. आधे घंटे के भीतर 40 से अधिक मकानों में 3 फीट से ऊपर पानी भर गए. जल भराव से घबराकर लोग छतों पर चढ़ गए.

Ro.No - 13207/159

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है। इसके अलावा किरंदुल के गाटर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव होने से जेसीबी मशीन के द्वारा रोड की साफ सफाई भी किया गया है। यहां भी जिला प्रशासन के द्वारा निचले स्तर पर बसी बस्तियों में जलभराव स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन मौके पर तैनात होकर रेस्क्यू कर रहा है तथा प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है।

इस दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे, जो बाढ़ की चपेट में आ गए थे, उन्हें भी रेस्क्यू कर बचाया गया है और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के समीप रहने वाले लोगों को अन्य जगह शिफ्ट होने की हिदायत दी जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

कलेक्टर बोले, मुआवजा दिया जाएगा

दंतेवाड़ा के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एनपीजी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जल भराव से जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें नियम अनुसार एनएमडीसी से मुआवजा दिलाया जाएगा. इसके लिए पहले जिला प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है स्थिति पूरी नियंत्रण में है.

कई गाड़ियां बही

बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां बह गई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आया. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर राहत बचाव कार्य चलाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. सैलाब की स्थिति को देखते हुए लोगों में भी डर का माहौल है.

दंतेवाड़ा की निचली बस्तियों में घुसा पानी

डैम टूटने की वजह से दंतेवाड़ा की निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए बागडोर संभाल ली है.किरंदुल के गाटर पुलिया और सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव हो गया है. यहां जेसीबी मशीन से रोड की साफ सफाई की जा रही है. जिला प्रशासन के द्वारा निचले स्तर पर बसी बस्तियों में जलभराव स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

लगातार जारी है राहत बचाव कार्य

मौके पर लगातार राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है. इस दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे जो बाढ़ की चपेट में आए थे. उनका रेस्क्यू किया गया है और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारी बारिश की वजह से कई गाड़ियां भी बह गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here