Home Blog तहसीलदार केल्हारी का अनोखा पहल”न्यायालय आपके द्वार”

तहसीलदार केल्हारी का अनोखा पहल”न्यायालय आपके द्वार”

0

Tehsildar Kelhari’s unique initiative “Court at your door”

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

MCB/केल्हारी:- आमतौर पर देखा गया है कि पक्षकार न्यायालय के शरण में न्याय के लिए जाते है न्यायालय पक्षकार के घर नहीं जाता है, लेकिन 20-जुलाई-2024 को तहसीलदार केल्हारी के द्वारा अनोखा पहल देखने को मिला, जहां तहसील केल्हारी में ग्राम घुटरा का एक प्रकरण पिछले 3-4 वर्षों से बंटवारा के लिए विचाराधीन था जिसमें बहुत कोशिश करने बाद भी दोनों पक्षों में आपसी सहमति नहीं बन पा रहा था जिसके वजह से खाता विभाजन नहीं हो पा रहा था। अनावेदक द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष त्वरित सुनवाई हेतु आवेदन किया गया था।
जिसमें तहसीलदार करमचंद जाटवर द्वारा विचार करते हुए दिनांक 19-जुलाई-2024 को सुनवाई के दौरान अनोखा पहल करते हुए दोनों पक्षों को अगले दिन मौके पर उपस्थित होने के लिए कहा गया जिसपर दोनों पक्षों के द्वारा सहमति व्यक्त करने पर अगले दिन तहसीलदार करमचंद जाटवर मौके पर उपस्थित होकर दोनों पक्षों के बातों को सुनकर मौके पर ही पटवारी को बुला कर फर्द बंटवारा व फर्द नक्शा तैयार कर दोनों पक्षों के पिछले 4 वर्ष से लंबित प्रकरण को मौके पर ही निराकरण कर निर्णय कर दिया। मौके पर उपस्थित समस्त ग्राम वासियों एवं दोनों पक्षों के द्वारा तहसीलदार की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये साथ ही ग्राम वासियों को तहसीलदार करमचंद जाटवर की इस कार्यशैली को लेकर हर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here