Home Blog बहुत खुश हैं Kiran Rao, Aamir Khan से तलाक के बाद बोलीं-...

बहुत खुश हैं Kiran Rao, Aamir Khan से तलाक के बाद बोलीं- ‘मुझे बिल्कुल भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ’

0

Kiran Rao is very happy, said after divorce from Aamir Khan- ‘I did not feel lonely at all’

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की और फिर दोनों से तलाक हो गया। साल 2021 सोशल मीडिया पर उन्होंने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक का एलान कर सबको हैरान कर दिया था।
भले ही ये कपल अलग हो चुका हो, लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं। हर सुख-दुख में दोनों एक-दूसरे का साथ देते हैं। अब डायरेक्टर किरण ने आमिर संग तलाक पर फिर अपना बयान दिया है, जो काफी चर्चा में आ गया है।

Ro No - 13028/44

तलाक के बाद खुश हैं किरण राव

तलाक के बाद किरण राव और आमिर खान ने कई मौकों पर अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। किरण ने ‘फेय डिसूजा’ को दिए इंटरव्यू में तलाक को लेकर कहा है कि वह बहुत खुश हैं। “मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर फिर से परिभाषित करने की जरूरत है क्योंकि हम जैसे-जैसे बड़े होते हैं इंसान के रूप में बदलते हैं। हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत है और मुझे लगा कि यह (तलाक) मुझे खुश करेगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है।”

शादी के 15 साल बाद हुए थे अलग

किरण ने यह भी स्वीकार किया कि अपनी 15 साल लंबी शादी को ख़त्म करना उन दोनों के लिए आसान नहीं था। लापता लेडीज़ निर्देशक ने खुलासा किया कि बॉलीवुड अभिनेता को “भावनात्मक और मानसिक रूप से वहां पहुंचने में थोड़ा समय लगा।”

यह एक सुखद तलाक है: किरण

फेय डिसूजा के शो पर अपने तलाक के बारे में बात करते हुए किरण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर फिर से परिभाषित करने की जरूरत होती है क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हम बदलते जाते हैं। हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है।
इसी तरह मुझे लगा कि यह तलाक मुझे खुशी देगा और यकीन मानिए मैं इससे बहुत खुश हूं। यह एक बहुत ही सुखद तलाक है।’

तलाक के बाद खुश हैं किरण राव

किरण ने कहा कि आमिर से पहले वह काफी समय तक सिंगल थीं और अपनी आजादी का आनंद लेती थीं। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्हें अकेलापन महसूस होता था, लेकिन अब अपने बेटे आजाद की वजह से उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता। किरण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अकेलापन ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसके बारे में ज्यादातर लोग थोड़ा चिंतित रहते हैं जब उनका तलाक हो जाता है या कोई साथी खो जाता है। मुझे बिल्कुल भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ। वास्तव में, मुझे दोनों परिवारों का सपोर्ट मिलता है, उनका परिवार और मेरा परिवार। तो, इसके बाद केवल अच्छी चीजें रही हैं। यह एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है।’

तलाक के बाद भी साथ हैं दोनों

उन्होंने कहा कि उनके और आमिर के बीच प्यार में कोई कमी नहीं है। इस पर उन्होंने कहा, ‘वहां बहुत सारा प्यार है, बहुत सारा सम्मान है, बहुत सारा इतिहास है, हंसी-मजाक है, विचारधारा है, बहुत सारी चीजें हैं जो हम एक-दूसरे में तलाशते हैं। इसलिए, मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। मैं यह कहने के लिए पर्याप्त थी, ‘हां, हमें यह कहने के लिए कागज की जरूरत नहीं है कि हम शादीशुदा हैं, लेकिन हम जानते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं। यह एक साझेदारी है जो तलाक के बावजूद समय की कसौटी पर खरी उतरेगी।’

आजाद की वजह से मुझे अकेलापन महसूस नहीं हुआ

किरण ने आगे कहा, ‘आमिर के आने से पहले मैं काफी वक्त तक सिंगल थी। अपनी आजादी एंजॉय करती थी। हालांकि, पहले भी मुझे अकेलापन महसूस होता था लेकिन अब अपने बेटे आजाद की वजह से मुझे ऐसा महसूस नहीं होता।
मुझे लगता है कि तलाक के बारे में सोचने पर लोग अकेलापन को लेकर ही चिंतित रहते हैं पर मुझे बिल्कुल भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ। मुझे अपने परिवार के साथ ही आमिर के परिवार का भी सपोर्ट मिला।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here