Home Blog पति से मिलने आई थी, कर्मचारियों ने दरवाजे पर ही रोका, IAS...

पति से मिलने आई थी, कर्मचारियों ने दरवाजे पर ही रोका, IAS की पत्नी ने की आत्महत्या, नाराज महिला ने खाया जहर

0

She had come to meet her husband, the employees stopped her at the door, IAS’s wife committed suicide, angry woman consumed poison

अहमदाबाद। एक सीनियर आईएएस अधिकारी की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आईएएस की पत्नी का नाम सूर्याबेन (सूर्य जे) था और वो पिछले आठ महीनों से अलग रह रही थी। शनिवार को पति के पास आई थी, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। जिसके बाद पति के घर के बाहर ही महिला ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उन्हें गांधीनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उपचार के दौरान यहां पर उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 2005 बैच के सीनियर आईएएस रंजीत कुमार जे गुजरात कैडर के अफसर हैं। उनका विवाह तमिलनाडु की सूर्या जे से हुआ था। पिछले आठ महीने से वो तमिलनाडु में ही रह रही थी। एक मामले में वहां की पुलिस सूर्याबेन की तलाश भी कर रही थी। पति-पत्नी के बीच विवाद की भी जानकारी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार 20 जुलाई को आईएएस पति के आवास गांधीनगर स्थित घर पर आई थी। सूर्या को घर के दरवाजे पर ही कर्मचारियों ने रोक दिया था। पति से मिलने नहीं दिया गया। इस बात से आहत महिला ने दरवाजे पर ही जहर खा लिया। जिसके बाद सूर्या ने ही 108 में फोन कर एम्बुलेंस बुलाया था। फिर उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Ro No - 13028/44

सुसाइड से पहले लिखी थी चिट्ठी

सूर्याबेन की मौत की सूचना परिवार को दे दी गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड करने से पहले सूर्याबेन ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उनके साथ तमिलनाडु में हुए धोखे के बारे में लिखा था. उनको नई जिंदगी शुरू करनी थी पर उनके पैसे कहीं फंस गए थे जो वापस आने की उम्मीद नहीं थी और ना ही वह अपने पति के पास वापस जा सकती थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिट्ठी में उनके पति पर कोई आरोप नहीं लगाया गया.

GERC के सचिव हैं सीनियर IAS रंजीत कुमार

जानकारी के मुताबिक सीनियर आईएएस रंजीत कुमार 2005 बैच के अधिकारी हैं. उनकी पत्नी ने ही शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है. आईएएस रंजीत कुमार गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) में सचिव के पद पर कार्यरत हैं और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here