Home Blog उज्ज्वलानंद कंप्यूटर इंस्टिट्यूट लैलूंगा विकासखंड के लिए गौरव

उज्ज्वलानंद कंप्यूटर इंस्टिट्यूट लैलूंगा विकासखंड के लिए गौरव

0

Ujjwalanand Computer Institute is a pride for Lalunga development block

सतीश शुक्ला लैलूंगा

Ro.No - 13073/159

लैलूंगा, विगत 15 वर्षों से आर्य विद्या सभा सलखिया के द्वारा उज्जवला नंद इंस्टिट्यूट संस्था लैलूंगा के कुंजारा में संचालित हो रही है आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आधुनिक भारत बनाने के लिए डिजिटल इंडिया की बात पर जोर दे रहे हैं इसी बात को अमल करते हुए उज्ज्वला नंद कंप्यूटर इंस्टिट्यूट अपनी अहम भूमिका निभा रहा है आज कोई भी संस्था हो चाहे शासकीय या गैर शासकीय सभी संस्थाओं में कंप्यूटर एजुकेशन का प्रमाण पत्र की उपलब्धता अनिवार्य है ऐसे में छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए जुड़ना बहुत जरूरी है हमारा विकासखंड एक सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित है ऐसी विषय में स्थिति में यहां के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था इस विषम परिस्थिति में उज्जवला नंद कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जैसी संस्था मील का पत्थर साबित हो रही है लैलूंगा विकासखंड में उज्जवला नंद कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here