Home Blog भारत में होगा लॉन्च, पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन...

भारत में होगा लॉन्च, पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन , जुलाई में ही लाया जा रहा स्मार्टफोन

0

Xiaomi 14 Civi Limited Edition with Panda design will be launched in India, the smartphone will be launched in July itself

नई दिल्ली। दो फ्रंट कैमरा वाले Xiaomi 14 CIVI को कंपनी ने भारत में जून में लॉन्च किया था। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन ला रही है। कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए कंफर्म किया है कि Xiaomi 14 Civi Limited Edition को जुलाई में लॉन्च किया जा रहा है।

Ro No - 13028/44

कब लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन

Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन को कंपनी 29 जुलाई को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्पेशल एडिशन को नए मिरर ग्लास और वीगन लेदर वर्जन के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू एडिशन में लाया जा रहा है।

हालांकि, लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लेकर अभी तक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। माना जा रहा है कि Xiaomi 14 Civi Limited Edition को भारत में 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में लाया जाएगा। डिजाइन के अलावा, शाओमी का यह फोन फीचर्स को लेकर Xiaomi 14 CIVI जैसा ही होगा।

इन खूबियों के साथ आता है Xiaomi 14 CIVI

प्रोसेसर- शाओमी फोन Snapdragon 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।
डिस्प्ले- फोन 1.5K 6.55 इंच एमोलेड स्क्रीन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- शाओमी फोन LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 storage के साथ आता है। फोन दो वेरिएंट 8GB + 256GB | 12GB + 512GB में लाया गया था।

कैमरा- शाओमी फोन 50MP Light Fusion 800 image sensor के साथ आता है। इसके अलावा फोन, 50MP Leica 50mm telephoto camera, 12MP Leica ultra-wide camera से लैस है।

Xiaomi 14 Civi के स्पेशल एडिशन की इस दिन होगी एंट्री

Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन भारत में 29 जुलाई को लॉन्च दस्तक देगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि ये डिवाइस नए मिरर ग्लास और वीगन लेदर वर्शन, पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू एडिशन में पेश किए जाएंगे। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह टॉप एंड 12GB + 512GB विकल्प में आएगा। हालाँकि, इसके डिज़ाइन के अलावा, इसमें बेस Xiaomi 14 Civi के समान ही सुविधाएँ होंगी।

Xiaomi 14 Civi के स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन

शाओमी के अपकमिंग स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले होगा। हुड के नीचे, Xiaomi 14 Civi क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC से लैस है।

4,700mAh की बैटरी पैक इस डिवाइस को पावर देती है, जो 67W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑप्टिक्स के लिए, आपको पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है। डिवाइस बॉक्स से बाहर Android 14 OS आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है।

इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज़ ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, NFC और डुअल सिम सपोर्ट शामिल हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here